दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को मिली राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से मिली जमानत
Delhi excise policy case: दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली कोर्ट ने 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी है.
Delhi excise policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी केजरीवाल को 1 लाख रुपये के जमानती बॉन्ड पर ये राहत मिली है.
ईडी का याचिका हुई खारिज
दिल्ली कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गुरुवार को जमानत दे दी. विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक केजरीवाल को यह राहत दी. अदालत ने अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आग्रह भी खारिज कर दिया.
Delhi excise policy case | Rouse Avenue court allows the bail application of CM Arvind Kejriwal and grants bail to him on a bail bond of Rs 1 lakh
— ANI (@ANI) June 20, 2024
(File photo) pic.twitter.com/kAsqVTYVtu
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीन जुलाई तक हिरासत में थे केजरीवाल
न्यायाधीश ने नियमित जमानत के लिए केजरीवाल द्वारा दायर किये गये आवेदन पर अभियोजन एवं बचाव पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश दिया. अदालत ने बुधवार को इस मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी.
08:45 PM IST