AAP को एक और झटका, शराब घोटाला मामले में संजय सिंह भी गिरफ्तार
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और सांसद संजय सिंह को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गिरफ्तार कर लिया है. पहले उनके घर पर छापा मारा गया. जांच के बाद गिरफ्तारी की गई है.
शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने पार्टी के बड़े नेता और सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ED ने उनके आवास से गिरफ्तार किया है. यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. इस मामले में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पहले छापेमारी, फिर गिरफ्तारी
इस मामले में पहले ED की तरफ से संजय सिंह के घर और आवास पर छापेमारी की गई. जिसके बाद गिरफ्तार की गई है. इससे पहले मई में संजय सिंह ने फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन को चिट्ठी लिखकर कहा था कि ED की तरफ से उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उनके नाम को जान-बूझकर मामले के साथ जोड़ा जा रहा है और इमेज धूमिल करने की कोशिश हो रही है.
AAP MP Sanjay Singh arrested following the ED raid at his residence in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/tvOxDaOg5b
— ANI (@ANI) October 4, 2023
चार्जशीट में 4 जगह पर संजय सिंह का जिक्र
ANI में छपी रिपोर्ट में ED सोर्स के हवाले से कहा गया है कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की चार्जशीट में 4 जगह पर संजय सिंह के नाम का जिक्र है. एक जगह पर संजय सिंह का नाम राहुल सिंह की जगह गलती से छाप दिया गया जो उस समय एक्साइज कमिश्नर थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:10 PM IST