दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, फिर आए एक हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस तीन हजार के पार
Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना के मामले आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में एक बार फिर एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जानिए दिल्ली में कोरोना केस का हाल.
Delhi COVID 19 Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बुधवार (13 अप्रैल) को एक बार फिर हजार से अधिक केस आए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई है. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. दिल्ली में संक्रमण दर अभी भी 23 फीसदी से अधिक बनी हुई है. दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटे में एक हजार से अधिक कोविड के मामले सामने आए हैं.
24 घंटों में कोरोना के 1149 केस (Delhi COVID 19 Cases)
दिल्ली में बीते 24 घंटे में COVID 19 के 1149 नए केस आए हैं. इस अवधि में कुल 677 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 3,347 हो गई है. राजधानी में संक्रमण दर 23.8 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4827 सेंपल टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कुल 1995 कोविड के मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, 203 कोविड के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 88 मरीज आईसीयू में हैं. 70 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और 14 मरीज वेंटिलेट में हैं.
Delhi reports 1149 #COVID19 cases, 677 recoveries and 1 death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Active cases 3347 pic.twitter.com/OuCToUqboV
महाराष्ट्र में भी एक हजार से अधिक कोरोना केस (Maharashtra COVID 19 Cases)
दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,115 मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना से नौ लोगों की मौतें हुई है. 560 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.11 फीसदी है. इसके अलावा मृत्यु दर 1.82 फीसदी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5,421 है.
Maharashtra reports 1115 new #COVID19 cases, 560 recoveries and 9 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 12, 2023
Active cases 5421 pic.twitter.com/pVNyDp3LED
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत में कोविड की स्थिति (COVID 19 Cases in India)
भारत में कोविड केस की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 7,830 नए मामले सामने आए हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 40,215 हो गई है. सक्रिय मामलों की दर 0.09 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 4,692 लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 2,14,242 जांच की गई है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रीकॉशन डोज है.
10:14 PM IST