ऐसे करानी होगी बच्चों के लिए वैक्सीन बुक, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
कोरोना बढ़ते केस और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा कर दी है. लेकिन अभी सिर्फ 15 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को ये वैक्सीन लगाने की योजना है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सरकार 3 जनवरी से बच्चों को वैक्सीन लगानी शुरू कर रही है.
vaccine for kids
vaccine for kids
बच्चों के लिए वैक्सीन बुक कराने की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हो जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक देश में 15 साल से 18 साल तक के बच्चों की संख्या कुल 10 करोड़ है. बच्चों के लिए ये वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी लगाई जाएगी. बच्चों के लिए वैक्सीन बुक कराने की एक पूरी प्रक्रिया होगी और उनकी पहचान के लिए डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होगी. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने बच्चे के लिए वैक्सीन बुक करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बायोटेक की को-वैक्सीन लगेगी!
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सरकार के मुताबिक बच्चों को बायोटेक की को-वैक्सीन लगाई जाने की योजना है. 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी. जो बच्चे 2007 या उससे पहले जन्में हैं, ये वैक्सीन सिर्फ उन्हीं के लगाई जाएगी. 15 साल से छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.
कोविन ऐप से होगा रजिस्ट्रेशन
अपने बच्चे के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक कराने के लिए आपको पहले कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा. वैक्सीन बुक कराने के लिए बच्चे की फोटो आईडी भी जरूरत होगी. इस प्रक्रिया के बाद आप अपना स्लॉट बुक कर सकेंगे.
कौन सी आईडी मान्य
छोटे बच्चों के पास वोटर आईडी जैसे दस्तावेज मौजूद नहीं होते तो इसकी जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा. जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं हैं, उनके स्कूल के आईडी कार्ड से भी वैक्सीन स्लॉट बुक कराया जा सकेगा. इसके अलावा सेंटर पर जाकर वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा.
मां-बाप के मोबाइल से कराएं रजिस्ट्रेशन
जो बच्चे मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते हैं, वो माता-पिता के मोबाइल नंबर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. नियम के मुताबिक एक मोबाइल से चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू होगी.
10:23 AM IST