Covid 19 Update: नहीं थम रहा कोरोना! लगातार 5वें दिन आए 1 हजार से अधिक मामले, चेक करें ताजा अपडेट्स
Corona Cases in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1890 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोविड 19 के एक्टिव केस देश में बढ़कर 9,433 हो चुके हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Corona Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. देश में लगातार पांचवें दिन 1 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1890 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले 149 दिन में सबसे अधिक मामले हैं. कोरोना के आए इन ताजे मामलों के बाद देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 9,433 हो गया है. देश में इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को एक दिन में 2,208 मामले सामने आए थे.
कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा
हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा अपडेट किए डेटा के मुताबिक, 7 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस से 2-2, जबकि केरल में तीन मौतें हुई. हेल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार को सुबह 8 बजे अपना डेटा अपडेट किया है.
किस तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस
बता दें कि भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.56 फीसदी दर्जी की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.29 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4.47 करोड़ (4,47,04,147) कोविड 19 के मामले सामने आ चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,63,883 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:18 AM IST