Corona Update: कोरोना के मामले में इस राज्य से आया बड़ा अपडेट, जनवरी से स्कूलों में लागू हो सकती हैं Covid Guidelines
कोरोना को लेकर कर्नाटक सरकार पहले ही एडवायजरी जारी कर चुकी है. अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राज्य के स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस को लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं.
कर्नाटक में कोरोना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एडवायजरी जारी करने के बाद अब इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोविड के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) लागू करने पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, विभाग स्कूलों की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और जनवरी के पहले सप्ताह में दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहा है.
छात्रों और शिक्षकों के लिए मास्क किया जा सकता है अनिवार्य
विशेषज्ञों ने कर्नाटक में जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में मामलों की संख्या चरम पर होने की भविष्यवाणी की है. लिहाजा अधिकारी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने के बारे में सोच रहे हैं. इसके अलवा सोशल डिस्टेंसिंग को भी अमल पर लाने पर विचार कर रहे हैं. इस कड़ी में प्रार्थना के दौरान उचित दूरी, बैठने की व्यवस्था के साथ स्कूल परिसर की साफ-सफाई के बारे में भी विचार किया जा रहा है.
स्थिति का आकलन करने के बाद होगा कोई भी फैसला
सूत्रों के मुताबिक अधिकारी अभी कोविड के बढ़ते मामलों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. क्रिसमस और नए साल के समारोह की स्थिति का आकलन करने और कोविड के नए मामलों की संख्या का विश्लेषण करने के बाद वो आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे. कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में कोविड के 23 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से एक दक्षिण कन्नड़ और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों से है, इससे राज्य में कुल मामले 25 हो गए हैं.
बिहार में भी कोरोना ने दी दस्तक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश के तमाम राज्यों में कोरोना के तमाम मामले सामने आने के बाद अब बिहार में भी कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. पटना में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीजों में से एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है, जबकि दूसरा संक्रमित असम से वापस पटना पहुंचा है. दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिए गए हैं.
सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. पटना के सिविल सर्जन ने केरल और दक्षिण भारत से आने वाले लोगों और उनके परिजनों से कोई भी लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है. इधर, पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी बड़े अस्पतालों को कम से कम 25 आरटीपीसीआर जांच करने का लक्ष्य दिया गया है.
01:02 PM IST