केंद्र सरकार ने 5 साल में विज्ञापनों पर कितना खर्च किया? राज्य सभा में दिया Advertisement का पूरा ब्यौरा
Central Government Advertising Spending: केंद्र सरकार ने पिछले 5 साल में विज्ञापनों और प्रचार में कुल 3,723 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
Central Government Advertising Spending: केंद्र सरकार ने राज्य सभा में गुरुवार को बता दिया कि केंद्र सरकार ने पिछले पांच सालों में विज्ञापनों पर कुल कितना खर्च किया है. एक लिखित जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार ने केंद्रीय संचार ब्यूरो (Central Bureau of Communication) के माध्यम से अपने पॉलिसी और प्रोग्राम्स के विज्ञापनों पर कुल 3,723.38 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हालांकि उन्होंने आगे बताया कि पिछले पांच सालों में सरकार ने विज्ञापनों और प्रचार में अपना खर्च (Government advertising Spending) नहीं बढ़ाया है.
किस साल सरकार ने खर्च किए कितने करोड़
अनुराग ठाकुर ने संसद में जो आंकड़ा शेयर किया है उसके अनुसार, 2017-18 में सरकार ने विज्ञापनों पर 1,220.89 करोड़ रुपये खर्च किया था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों के ठीक पहले वाले साल 2018-19 में सरकार ने 1,106.88 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसके बाद सरकार ने 2019-20 में 627.67 करोड़ रुपये, 2020-21 में 349.09 करोड़ रुपये और 2021-22 में 264.78 करोडृ रुपये खर्च किए थे. चालू वित्त वर्ष में सरकार ने 9 दिसंबर, 2022 तक विज्ञापनों पर 154.07 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
पिछले पांच साल में नहीं बढ़ा विज्ञापनों पर खर्च
कांग्रेस सदस्य नासिर हुसैन (Syed Nasir Hussain) ने सरकार से पूछा था कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी है कि पिछले कुछ सालों में विज्ञापनों पर सरकार का खर्च कई गुना तक बढ़ गया है. इसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने सदन को बताया कि अगर हम इन आंकड़ों पर नजर डालें, तो पिछले कुछ साल में सरकार का विज्ञापन और प्रचार में खर्च नहीं बढ़ा है.
07:17 PM IST