LTA और Food Coupon पर सरकार यूं ही नहीं देती Tax छूट, थोड़े से पैसे छोड़कर ऐसी करती है तगड़ी कमाई! समझें गणित
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Nov 10, 2024 10:19 AM IST
अगर आप भी एक नौकरीपेशा हैं तो आपको भी कंपनी की तरफ से कई तरह के रीइम्बर्समेंट जरूरत मिलते होंगी. इन रीइम्बर्समेंट (Reimbursement) टूल्स का फायदा ये होता है कि आपको उन पैसों पर टैक्स (Tax) नहीं चुकाना पड़ता है. फूड कूपन, कम्युनिकेशन, कन्वेंस, एलटीए, यूनीफॉर्म अलाउंस जैसे कई टूल्स होते हैं, जो रीइम्बर्समेंट के दायरे में आते हैं. हालांकि, यहां एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर ये टैक्स फ्री क्यों होते हैं? सरकार को इससे क्या फायदा कि इन सारे काम में लगने वाले पैसों पर टैक्स छूट दी जाती है. आइए समझते हैं.
1/6
खाने-पीने या शॉपिंग पर टैक्स छूट क्यों?
2/6
बिजनेस वाले भी चुकाएंगे टैक्स
TRENDING NOW
3/6
रोजगार बढ़ता है और फिर सरकार कमाती है
इतना ही नहीं, रीइम्बर्समेंट से बचे पैसों से आप जिन दुकानों से या जिस कंपनी के सामान लेंगे, वहां रोजगार बढ़ेगा. रोजगार बढ़ने की वजह से अधिक लोगों को सैलरी मिलेगी, यानी उनकी जेब में पैसे जाएंगे. सैलरी के पैसों से फिर वो लोग कुछ ना कुछ खरीदारी करेंगे और तमाम प्रोडक्ट पर जीएसटी चुकाएंगे, जो पैसे सरकार के ही पास जाएंगे. वहीं अगर ये लोग बड़ी सैलरी वाले हुए और टैक्स के दायरे में आए, तो वह इनकम टैक्स भी चुकाएंगे, जिससे सरकार की कमाई होगी.
4/6
एलटीए पर टैक्स छूट से ऐसे होता है फायदा
5/6
पर्यटन बढ़ाकर होती है कमाई
जब आप कहीं घूमने जाते हैं तो वहां पर किसी ना किसी होटल में रुकते हैं, जिससे उस होटल का बिजनेस बढ़ता है. वहां आस-पास घूमते हैं, जिससे वहां की बाकी दुकानों का बिजनेस बढ़ता है. देखा जाए तो आपके कहीं घूमने जाने से बहुत सारे लोगों को फायदा होता है. होटल वाले, दुकान वाले, रेहड़ी वाले, ट्रांसपोर्ट वाले, खाने वाले, हैंडीक्राफ्ट वाले समेत तमाम लोगों के बीच रुपया घूमता है, जिससे इकनॉमी बढ़ती है. वहीं इन सब से जीएसटी और टैक्स के जरिए सरकारी खजाने में पैसे जाते हैं.
6/6