Budget 2023: बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला अभिभाषण, यहां जानें 10 बड़ी बातें
Budget 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को दिए गए संयुक्त अभिभाषण में कहा है कि मेरी सरकार के लगभग 9 सालों में भारत के लोगों ने उनके सकारात्मक परिवर्तन पहली बार देखे हैं.
Budget 2023: आज से देश का बजट सत्र शुरू हो चुका है. बजट सत्र के दौरान देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे को भी पेश कर चुकी हैं. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र से पहले 1 घंटे से ज्यादा का अभिभाषण जारी किया. इस दौरान देश की राष्ट्रपति ने उनकी सरकार की ओर से उठाए गए सभी कदमों की सराहना की और उनके बारे में डीटेल से जानकारी दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों को दिए गए संयुक्त अभिभाषण में कहा है कि मेरी सरकार के लगभग 9 सालों में भारत के लोगों ने उनके सकारात्मक परिवर्तन पहली बार देखे हैं. सबसे बड़ा बदलाव ये हुआ कि आज हर भारतीय का आत्मविश्वास शीर्ष पर है और दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है. यहां जानिए उनके अभिभाषण की 10 बड़ी बातें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर आतंकवाद पर कठोर प्रहार तक, एलओसी से लेकर एलएसी तक हर दुस्साहस के कड़े जवाब तक, आर्टिकल 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक तक, मेरी सरकार की पहचान एक निर्णायक सरकार की रही है.
2. मेरी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया है. बीते कुछ वर्षों में मेरी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि अनेक मूल सुविधाएं आज या तो शत-प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुकी हैं या फिर उस लक्ष्य के बहुत निकट हैं.
3. मेरी सरकार ने हर उस समाज की इच्छाओं को पूरा किया है, जो सदियों से वंचित रहा है. गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी, इनकी इच्छाओं को पूरा कर उन्हें सपने देखने का साहस दिया है.
4. आज़ादी के अमृतकाल में देश पंच प्राणों की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है. गुलामी के हर निशान, हर मानसिकता से मुक्ति दिलाने के लिए भी मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है. जो कभी राजपथ था, वह अब कर्तव्यपथ बन चुका है. आज कर्तव्यपथ पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा हर भारतीय को गौरवान्वित कर रही है, तो अंडमान निकोबार में भी नेताजी और आजाद हिंद फौज के शौर्य को हमने सम्मान दिया है. भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों का नामकरण भी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Budget 2023 Expectation LIVE Updates: संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश, FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.5 रहने का अनुमान
5. आज एक तरफ देश में अयोध्या धाम का निर्माण हो रहा है, तो दूसरी तरफ आधुनिक संसद भवन भी बन रहा है. एक तरफ हमने केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल महालोक का निर्माण किया, तो वहीं हर ज़िले में हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज भी बनवा रही है.
6. सरकार की नई पहल के परिणामस्वरूप हमारा रक्षा निर्यात छह गुना हो गया है. मुझे गर्व है कि हमारी सेना में आज INS विक्रांत के रूप में पहला स्वदेशी एयरक्राफ़्ट कैरियर भी शामिल हुआ है. मेड इन इंडिया अभियान और आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का लाभ देश को मिलना शुरु हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Budget 2023: अनिल सिंघवी ने की वित्त मंत्री से होम लोन ब्याज पर मिलने वाली छूट को बढ़ाने की मांग
7. देश का एविएशन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया का तीसरा बड़ा एविएशन मार्केट बन चुका है. इसमें उड़ान योजना की बहुत बड़ी भूमिका है. भारतीय रेलवे अपने आधुनिक अवतार में सामने आ रही है और देश के रेलवे मैप में अनेक दुर्गम क्षेत्र भी जुड़ रहे हैं.
8. बीते 8 सालों में देश में मेट्रो नेटवर्क में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है. आज 27 शहरों में ट्रेन पर काम चल रहा है. इसी प्रकार देशभर में 100 से ज्यादा नए वॉटरवे देश में ट्रासंपोर्ट सेक्टर का कायाकल्प करने में मदद करेंगे.
9. नॉर्थ ईस्ट और हमारे सीमावर्ती क्षेत्र, विकास की एक नई गति का अनुभव कर रहे हैं. नार्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर में तो दुर्गम परिस्थितियों के साथ-साथ अशांति और आतंकवाद भी विकास के सामने बहुत बड़ी चुनौती थी. सरकार ने स्थाई शांति के लिए अनेक सफल कदम उठाए हैं.
10. मेरी सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान हैं. ये छोटे किसान, दशकों से, सरकार की प्राथमिकता से वंचित रहे थे. अब इन्हें सशक्त और समृद्ध करने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है.
01:19 PM IST