Budget 2023: "बजट आशा की किरण लेकर आ रहा है, पूरी दुनिया की नजर हमपर"- सत्र के पहले बोले पीएम मोदी
Budget 2023: बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि इस बार का बजट आशा की किरण लेकर आ रहा है. बजट भारत की संसदीय प्रणाली का गौरव है.
Budget 2023: आज मंगलवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत (Budget Session Begins) हो गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कल बुधवार, 1 फरवरी, 2023 को देश का बजट पेश करेंगी. उसके पहले आज राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित (PM Modi Address) किया. पीएम ने कहा कि इस बार का बजट आशा की किरण लेकर आ रहा है. बजट भारत की संसदीय प्रणाली का गौरव है. उन्होंने एक और अहम बात कही कि अर्थ जगत की सभी आवाजें सकारात्मक संकेत लेकर आ रही हैं.
PM ने कहा कि "आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था की ओर से विश्वसनीय आवाजें आशा की किरणें ला रही हैं. आज का दिन अहम है. आज राष्ट्रपति संसद की संयुक्त सभा को पहली बार संबोधित करेंगी." बजट को लेकर उन्होंने कहा कि "हमारी वित्तमंत्री भी महिला हैं, कल वो देश के सामने एक और बजट पेश करेंगी. आज की वैश्विक स्थितियों में बस भारत ही नहीं, दुनिया भी हमारी तरफ देख रही है."
Amid the unstable global economic situation, India's budget will attempt to meet the hopes&aspirations of the common citizens, the ray of hope being seen by world glows brighter-for this, I firmly believe that Nirmala Sitharaman will make all efforts to meet those aspirations: PM pic.twitter.com/BrYAbag1bH
— ANI (@ANI) January 31, 2023
PM Modi ने कहा कि "अभी जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के स्तर पर जैसा अस्थिर माहौल है, उसे देखते हुए इस बार भारत का बजट आम नागरिक की आशाओं और उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेगा. दुनिया जिस आशा की किरण को देख रही है, वो और ज्वलंत हो रही है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करेंगी."
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि "'India First, Citizen First' के विचार को आगे लेकर चलते हुए हम संसद के बजट सत्र को लेकर आगे बढ़ेंगे. मैं आशावान हूं कि विपक्ष के नेता संसद के सामने अपने विचार रखेंगे."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST