BPSC-UPSC की PT परीक्षा पास होने पर मिलेंगे 50 हजार से 1 लाख रुपये, जानें कौन ले सकता है इसका लाभ
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: बिहार सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है. UPSC और BPSC में पास महिलाओं को 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की इनामी राशि दी जाएगी.
BPSC-UPSC की PT परीक्षा पास होने पर मिलेंगे 50 हजार से 1 लाख रुपये, जानें कौन ले सकता है इसका लाभ
BPSC-UPSC की PT परीक्षा पास होने पर मिलेंगे 50 हजार से 1 लाख रुपये, जानें कौन ले सकता है इसका लाभ
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: बिहार सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत UPSC और BPSC में पास महिलाओं को 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की इनामी राशि दी जाएगी.
बिहार में लड़कियों को BPSC की PT परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेंगे 50,000 रूपये और UPSC की PT परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेंगे 1,00,000 रूपये।विस्तृत जानकारी के लिए https://t.co/Xn0nVGPrYZ पर विजिट करें या 0612-2506068 पर कॉल करें ।@DoSWBihar @BiharEducation_ #WomenEmpowerment… pic.twitter.com/hNhzVz8gSX
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 21, 2023
बिहार सरकार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है. इसके जरिए UPSC और BPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के PT परीक्षा में पास हुए महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: सरकार देगी इतनी राशि
UPSC प्रारंभिक परीक्षा में पास महिला अभ्यर्थी को सरकार 1,00,00 रुपए देगी.वहीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर महिला अभ्यर्थी को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
अगर आपको इस योजना को लेकर कोई जानकारी चाहिए तो आप http:/wcdc.bihar.gon.in/careers) पर ई-मेल कर सकते हैं.
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: ये रहा टोल फ्री नंबर
0612-2506068 किसी मदद के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई
अगर आप बिहार के स्थायी निवासी हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा अभ्यर्थी पहले से किसी राज्य या लोक सेवा में कार्यरत न हो.
नोट-इस योजना का लाभ आप सिर्फ एक बार ही ले सकते हैं.
Bihar Civil Seva Protsahan Yojana: आवश्यक दस्तावेज
Aadhar card
residential certificate
Self-attested copy of admit card
Signature
Photo
caste certificate
Email ID etc.
इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं आवेदन
https://fts.bih.nic.in/EBCScholarShip/default.html
03:01 PM IST