उत्तराखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला
उत्तराखंड में रहने वाले छात्रों को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा में दो बार शामिल होने का मौका मिलेगा. परीक्षा का ये सिस्टम अगले साल यानी 2025 में लागू होगा.
उत्तराखंड राज्य में रहने वाले छात्रों के लिए लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब उत्तराखंड में रहने वाले छात्रों को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा में दो बार शामिल होने का मौका मिलेगा. परीक्षा का ये सिस्टम अगले साल यानी 2025 में लागू होगा. दोनों ही परीक्षाएं थोड़े अंतराल पर होंगी.
जेईई परीक्षा की तर्ज पर होगी परीक्षा
इसके लिए छात्रों को दोनों परीक्षाओं में शामिल होने या दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा. ये परीक्षा इंजीनियरिंग के एडमिशन के लिए होने वाली जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) मेन परीक्षा की तर्ज पर होगी. इसमें उस परीक्षा के अंकों को ही अंतिम माना जाएगा, जिसमें छात्र का प्रदर्शन बेहतर रहेगा.
परीक्षा के तनाव को खत्म करने के लिए लिया फैसला
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों के तनाव को खत्म करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने यह पहल की है. इसे लेकर मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए हैं. इस पहल से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों का डर भी खत्म होगा.
छात्रों को मिलेगी सहूलियत
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह सिफारिश की गई है. नीति के आने के बाद सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह के सुधार भी किए हैं. इसके तहत छात्रों को अधिकतम तीन विषयों में फेल होने पर उसी साल फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया गया था. लेकिन, अब बोर्ड परीक्षाओं को दो बार आयोजित किए जाने से छात्रों को और सहूलियत मिलेगी.
04:54 PM IST