भारत की 'सरोवर नगरी' की ऐसी झील जिसका पानी बार-बार बदलता है रंग, घूमने जाने की है प्लानिंग तो जान लें दिलचस्प जानकारी
सरोवर नगरी के नाम से मशहूर नैनीताल में यूं तो घूमने लायक तमाम जगह हैं, लेकिन यहां एक झील ऐसी है जिसका पानी समय-समय पर रंग बदलता है. जो लोग कई बार नैनीताल घूमने के लिए गए हैं, उनमें से भी तमाम लोगों को इस झील के बारे में जानकारी नहीं है. यहां जानिए दिलचस्प बातें.
सरोवर नगरी के नाम से मशहूर नैनीताल में यूं तो घूमने लायक तमाम जगह हैं, लेकिन यहां एक झील ऐसी है जिसका पानी समय-समय पर रंग बदलता है. लोग नैनीताल घूमने के लिए अक्सर जाते हैं, लेकिन इस झील के बारे में कम ही लोगों को पता है. इस जगह को नैनीताल का Secret Destination भी कहा जाता है. इस झील का नाम है खुर्पाताल, क्योंकि दूर से देखने पर आपको इसका आकार एकदम घोड़े के खुर की तरह नजर आता है. नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर तलहटी में बसी इस झील को 'रहस्यमयी झील' भी कहा जाता है. अगर आप भी नैनीताल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस डेस्टिनेशन पर जाना न भूलें. यहां जानिए खुर्पाताल झील से जुड़ी दिलचस्प जानकारी.
कई रंग बदलती है झील
नैनीताल की तलहटी में बसी ये झील चारों तरफ से देवदार और चीड़ पेड़ों से घिरी हुई है. वहीं आसपास सीढ़ीदार खेत और घने जंगल हैं. कहा जाता है कि इस झील का पानी समय-समय पर रंग बदलता है. कभी इसका पानी हरा कभी लाल तो कभी काला दिखता है. कई बार तो झील का पानी हल्का गुनगुना भी हो जाता है, इस कारण तमाम लोग इस झील को गर्म पानी वाली झील भी बोल देते हैं.
रंग बदलने के पीछे है ये वजह
झील का रंग बदलने की वजह को लेकर वहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि खुर्पाताल झील के अंदर करीब 40 से ज्यादा तरह की शैवालों की प्रजातियां मौजूद हैं और इसी वजह से पानी रंग बदलता है. कहा जाता है कि जब शैवाल के बीज बनते हैं, तब सूरज की किरणें पड़ने पर झील के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं.
बेहद खूबसूरत हैं आसपास के नजारे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खुर्पाताल झील टूरिस्ट मैप से गायब होती जा रही है. विकास न होने और जानकारी के अभाव में यहां ज्यादा पर्यटक नहीं पहुंच पाते, इस कारण इसे सीक्रेट डेस्टिनेशन भी कहा जाता है. पहाड़ों और जंगल के बीच में बसी इस झील के आसपास बहुत शांति और सुकून मिलता है. यहां के नजारे मन मोह लेने वाले हैं. अगर आप इस झील के खूबसूरत नजारों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो नैनीताल से एक टैक्सी बुक करके यहां पहुंच सकते हैं.
04:49 PM IST