भारत की इस खूबसूरत जगह को कभी फिरंगियों ने बसाया था, आज किसी विदेशी को यहां पैर रखने की इजाजत नहीं...
अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको उत्तराखंड में चकराता नाम की जगह पर जरूर जाना चाहिए. ये जगह बेहद खूबसूरत है. लेकिन यहां सिर्फ भारतीय पर्यटक ही घूमने के लिए जा सकते हैं.
उत्तराखंड को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. नेचर लवर्स के लिए यहां पर देखने के लिए काफी कुछ है. उन्हीं में से एक जगह है चकराता (Chakrata). इस जगह को ब्रिटिश काल में फिरंगियों ने बसाया था, आज ये एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां पर सिर्फ भारतीय लोगों को ही घूमने की इजाजत है. कोई भी विदेशी पर्यटक यहां पैर नहीं रख सकता. आइए आपको बताते हैं इस खूबसूरत जगह से जुड़ी दिलचस्प बातें.
गर्मियों की छुट्टियां यहां बिताते थे अंग्रेज
चकराता को 1866 में अंग्रेजों ने बसाया गया था. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के उच्च अधिकारी गर्मियों की छुटियों के दौरान यहां अपना समय बिताने आते थे. 1869 में ब्रिटिश सरकार ने इसे कैंट बोर्ड के अधीन कर दिया. यहां से चीन की दूरी बेहद ही कम है. साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद यहां तिब्बती यूनिट जमा हो गई थी. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यहां किसी भी विदेशी सैलानी एंट्री को पूरी तरह से बैन कर दिया गया. अब यहां पर इंडियन आर्मी का कैंप है. ऐसे में सिर्फ भारतीय नागरिक ही यहां घूमने जा सकते हैं. अगर कोई विदेशी जबरन यहां पर आने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाता है.
क्यों घूमने जाएं चकराता
चकराता को लेकर कहा जाता है कि ये ऐसी जगह है जहां प्रदूषण न के बराबर है. नेचर लवर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं. यहां आपको कई खूबसूरत झरने और पर्यटन स्थल मिल जाएंगे. इसके अलावा आप यहां ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं. देववन से चकराता का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है. सर्दियों के दौरान बर्फ से ढके हिमालय पर्वत भी देखने को मिलेंगे. चकराता से देववन आप गाड़ी के जरिए जा सकते हैं या कानसार से ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.
सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
अगर आप प्रकृति के बीच सूर्यास्त के खूबसूरत नजारे का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आपको चकराता से चिरमिरी जाना पड़ेगा. ये जगह चकराता से करीब 4 से 5 किलोमीटर दूर है. यहां सूर्यास्त का मनोरम दृश्य इतना खूबसूरत होता है कि आप उस अनुभव को भूल नहीं पाएंगे.
कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग
अगर आप कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कनासर जाना होगा. यहां आपको लग्जरीअस टेंट की सुविधा मिल जाएगी. साथ ही आप अपने टेंट लेकर भी जा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, प्रकृति की सैर और झरना रैपलिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं.
टाइगर फॉल
चकराता में आप टाइगर फॉल का आनंद ले सकते हैं. ये उत्तराखंड का सबसे ऊंचा झरना है और यहां का मुख्य आकर्षण है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं. वहीं जमुना एडवेंचर पार्क, बुधेर गुफा आदि में भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
कैसे पहुंचें चकराता
आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग आदि से चकराता तक पहुंच सकते हैं. नजदीकी जगह देहरादून है यानी आपको पहले देहरादून जाना होगा. देहरादून पहुंचने के बाद आप गाड़ी या टैक्सी के जरिए चकराता जा सकते हैं.
04:46 PM IST