ये है देश का सबसे छोटा Hill Station, जान हथेली पर रखकर यहां घूमने के लिए आते हैं लोग
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित माथेरान हिल स्टेशन है, इसे देश का सबसे छोटा हिल स्टेशन माना जाता है. बेहद खतरनाक रास्ते होने के कारण गाड़ी ले जाने की इजाजत नहीं है.
ये है देश का सबसे छोटा Hill Station, जान हथेली पर रखकर यहां घूमने के लिए आते हैं लोग
ये है देश का सबसे छोटा Hill Station, जान हथेली पर रखकर यहां घूमने के लिए आते हैं लोग
महाराष्ट्र में खंडाला, पंचगनी, महाबलेश्वर वगैरह तमाम जगहों के बारे में आपने सुना होगा. हो सकता है कि आप घूम भी चुके हों. लेकिन क्या आपको पता है कि महाराष्ट्र में एक ऐसा हिल स्टेशन भी है, जिसे पूरे भारत का सबसे छोटा Hill Station माना जाता है. ये महाराष्ट्र के टॉप हिल स्टेशनों में से एक है. मुंबई-पुणे और आसपास के लोग वीकेंड की यात्रा के लिए इस हिल स्टेशन पर अक्सर घूमने के लिए आते हैं.
हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित माथेरान हिल स्टेशन (Matheran Hill Station) की. ये जगह दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है जहां खतरनाक रास्ते होने के कारण गाड़ी ले जाने की इजाजत नहीं है. यहां घूमने के लिए आपको टॉय ट्रेन (Toy Train) से जाना होता है. ये टॉय ट्रेन ऊंचे पहाड़ों के किनारे बेहद कठिन रास्तों से होकर गुजरती है. ऐसे में टॉय ट्रेन में बैठकर सफर करने वालों को भी भगवान याद आ जाते हैं. आइए आपको बताते हैं इस खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में.
पॉल्यूशन फ्री हिल स्टेशन
माथेरान महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट की सह्याद्री पहाड़ी श्रृंखला में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है. इसे पॉल्यूशन फ्री हिल स्टेशन भी कहा जाता है. माथेरान में दस्तूरी प्वाइंट से आगे किसी भी वाहन को जाने अनुमति नहीं है. यहां से टूरिस्ट को पैदल, पालकी या टट्टू से करीब 2.5 किमी की दूरी को तय करना पड़ता है. रास्ते में आपको खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.
बेहद खतरनाक रास्तों से गुजरती है टॉय ट्रेन
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
माथेरान पहुंचने के लिए नेरल जंक्शन से दो फुट चौड़ी नैरो गेज लाइन पर चलने वाली टॉय ट्रेन सबसे बेहतर विकल्प है. ये टॉय ट्रेन वन क्षेत्र के बड़े क्षेत्रों में करीब 20 किमी की दूरी तय करती है और सवारियों को माथेरान बाजार के बीच स्थित रेलवे स्टेशन तक पहुंचाती है. ये ट्रेन बेहद घुमावदार रास्तों से और खाई के बगल से होकर गुजरती है. इसके लिए ट्रेन के ड्राइवर को खास ट्रेनिंग दी जाती है. सफर के दौरान पर्यटकों को भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
कुदरत के बेहद करीब होने का अहसास
अगर आप इस हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको कुदरत के बेहद करीब होने का अहसास होगा. यहां आपको बादलों से घिरे पहाड़ और पहाड़ों से गिरते झरने, खूबसूरत झीलें, पार्क और तमाम व्यू पॉइंट्स देखने को मिलेंगे. यहां मौसम भी काफी अच्छा रहता है. बारिश के दिनों में बादलों के चलते दूर के नजारे कम देखने को मिल पाते हैं, साथ ही कच्चे रास्ते होने की वजह से फिसलने का डर बना रहता है.
कैसे पहुंचें माथेरान
अगर आप भी इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर करना चाहते हैं तो आपको पहले मुंबई या पुणे पहुंचना होगा. वहां से रेल मार्ग, बस या टैक्सी के जरिए आप नेरल जंक्शन तक पहुंच सकते हैं. नेरल जंक्शन से आप टॉय ट्रेन लेकर माथेरान पहुंच सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:57 PM IST