COVAXIN को बूस्टर डोज के रूप में JAPAN ने भी स्वीकारा, भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन का जलवा कायम
Bharat Biotecn Covaxin: भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन Covaxin को जापान ने ट्रैवलर्स के लिए बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दे दी है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bharat Biotecn Covaxin: भारतीय कंपनी भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन Covaxin ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. कोवैक्सीन को जापान ने शुक्रवार को यात्रियों के लिए एक मान्यता प्राप्त बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी दे दी है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने एक स्टेटमेंट में बताया कि आज 5 अगस्त को जापान ने कोवैक्सीन (Covaxin) के बूस्टर शॉट को भी मंजूरी दे दी है. इसके पहले इसी साल अप्रैल में देश ने मेड-इन-इंडिया कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता प्राप्त वैक्सीन की सूची में शामिल किया था.
कंपनी ने कही ये बात
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने एक ट्वीट कर कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जापान ने यात्रियों के लिए COVAXIN बूस्टर खुराक को मंजूरी दे दी है."
We are proud to announce, Japan has approved COVAXIN booster dose for travellers. https://t.co/XjNE5GIapD#BharatBiotech #COVAXIN #covaxinapproval #boosterdose #travellers #COVID19Vaccine pic.twitter.com/5Ji8VfCI62
— BharatBiotech (@BharatBiotech) August 5, 2022
इन वैक्सीन को भी मिली है मंजूरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कोवैक्सिन के अलावा, जापान ने फाइजर के कॉमिरनेटी (Pfizer's Comirnaty), मॉडर्न के स्पाइकवैक्स (Moderna's Spikevax), नोवावैक्स के नुवाक्सोविड (Novavax's Nuvaxovid), एस्ट्राजेनेका के वैक्सजेवरिया (AstraZeneca's Vaxzevria) और जेनसेन के जेसीओवीडेन (Janssen's JCOVDEN) को भी मान्यता दी है.
09:31 PM IST