कोविशील्ड और कोवैक्सीन के मार्केट अप्रूवल पर जल्द होगा फैसला, जानिए क्या हो सकती है एक डोज की कीमत
Corona Vaccine Price: भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को जल्द ही ड्रग रेगुलेटर से मार्केट अप्रूवल मिलने की उम्मीद है. इसके हर डोज की कीमत 275 रुपये और अतिरिक्त सेवा शुल्क 150 रुपये होने की संभावना है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Corona Vaccine Price: कोविशील्ड और कोवैक्सीन को जल्द ही भारत के ड्रग रेगुलेटर से मार्केट अप्रूवल मिलने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके हर डोज की कीमत 275 रुपये और अतिरिक्त सेवा शुल्क 150 रुपये होने की संभावना है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) को टीकों को किफायती बनाने के लिए कीमत को सीमित करने की दिशा में काम करना शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
The regular market approval from DCGI to Covishield and Covaxin is expected soon, but only after price fixation which is still underway: Official sources
— ANI (@ANI) January 26, 2022
अभी क्या है वैक्सीन की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी तक, Covaxin की कीमत 1,200 रुपये प्रति खुराक है, जबकि covishield की कीमत निजी सुविधाओं में 780 रुपये है. कीमतों में 150 रुपये का सर्विस चार्ज शामिल है. दोनों टीके देश में केवल आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत हैं.
19 जनवरी को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की COVID-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने कुछ शर्तों के अधीन वयस्क आबादी में उपयोग के लिए कोविड के टीकों covishield और Covaxin को नियमित रूप से बाजार की मंजूरी देने की सिफारिश की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वैक्सीन की कीमत को किफायती रखने का आदेश
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "NPPA को टीकों की कीमत को सीमित करने की दिशा में काम करने के लिए कहा गया है. कीमत 275 रुपये प्रति डोज और 150 रुपये अतिरिक्त सेवा शुल्क तक सीमित रहने की संभावना है."
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक (सरकार और नियामक मामलों) प्रकाश कुमार सिंह ने 25 अक्टूबर को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को एक आवेदन जमा किया था, जिसमें इसके कोविशिल्ड वैक्सीन (covishield vaccine) के लिए नियमित बाजार की मंजूरी मांगी गई थी.
07:58 PM IST