अब खुले बाजार में बिकेगी कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी Covishield और Covaxin को सशर्त मंजूरी
Corona Vaccine Market Approval: DCGI ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के मार्केट अप्रूवल को मंजूरी मिल गई है.
Covishield और Covaxin के मार्केट अप्रूवल को मंजूरी मिल गई. (Source: Reuters)
Covishield और Covaxin के मार्केट अप्रूवल को मंजूरी मिल गई. (Source: Reuters)
Corona Vaccine Market Approval: भारत में कोरोना वैक्सीन Covishield और Covaxin के खुले मार्केट में बिक्री का रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को DCGI ने Covishield और Covaxin के मार्केट अप्रूवल को मंजूर कर लिया है.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी
केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कुछ शर्तों के साथ वयस्क आबादी के लिए आपातकालीन स्थितियों में Covishield और Covaxin को सामान्य दवा अनुमति के लिए प्रतिबंधित उपयोग की मंजूरी दी है.
The Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) has now upgraded the permission for COVAXIN and Covishield from restricted use in emergency situations to normal new drug permission in the adult population with certain conditions: Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya pic.twitter.com/3gt6OhRGXR
— ANI (@ANI) January 27, 2022
सामान्य दुकानों पर नहीं मिलेगी वैक्सीन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि कोवैक्सीन और कोविडशील्ड वैक्सीन सामान्य दुकानों पर नहीं मिलेगी. इसे प्राइवेट अस्पतालों और क्लिनिक खरीद सकेंगे, जहां से आम नागरिक इसे लगवा सकेंगे. अस्पतालों और क्लिनिक को इसकी जानकारी CoWIN पोर्टल पर भी देनी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन में 15 दिन में सेफ्टी डाटा देना होता है. अब कंडीशनल मार्केट अप्रूअव में 6 महीने या ज्यादा वक्त में डाटा DCGI को सबमिट करना होगा.
क्या होगी कीमत
आधिकारिक सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोरोना वैक्सीन के हर डोज की कीमत 275 रुपये और अतिरिक्त सेवा शुल्क 150 रुपये होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) को टीकों को किफायती बनाने के लिए कीमत को सीमित करने की दिशा में काम करना शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
अभी क्या है वैक्सीन की कीमत
अभी तक, Covaxin की कीमत 1,200 रुपये प्रति खुराक है, जबकि covishield की कीमत निजी सुविधाओं में 780 रुपये है. कीमतों में 150 रुपये का सर्विस चार्ज शामिल है. दोनों टीके देश में केवल आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत हैं.
04:15 PM IST