दो कमरों वाले फ्लैट का औसत मासिक किराया 23% बढ़ा, देश के सात बड़े शहरों में नोएडा के इस सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
Average monthly rent for two room flats: यह आकलन 1,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले मानक 2बीएचके यूनिट (2BHK Unit) के औसत किराये पर आधारित है.
Average monthly rent for two room flats: देश के सात प्रमुख शहरों में 2019 के बाद से 1,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले फ्लैट का औसत मासिक किराया (Average monthly rent) 23 प्रतिशत तक बढ़ गया है. संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक ने यह जानकारी दी है. भाषा की खबर के मुताबिक, एनारॉक (Anarock) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2019 और 2022 के बीच देश के प्रमुख आवास बाजारों में औसत मासिक किराया 23 प्रतिशत तक बढ़ा है. यह आकलन 1,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले मानक 2बीएचके यूनिट (2BHK Unit) के औसत किराये पर आधारित है.
नोएडा के सेक्टर-150 में सबसे तेज बढ़ोतरी
खबर के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-150 (Sector-150 of Noida) में औसत किराये में सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस क्षेत्र में किराया (Average monthly rent) वर्ष 2019 में 15,500 रुपया हुआ करता था, लेकिन पिछले साल यह लगभग 19,000 रुपये प्रति माह हो गया. एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि वर्ष 2022 के दौरान किराये में काफी बढ़ोतरी देखी गई. कोविड-19 महामारी के दौरान दो साल तक गिरावट रहने के बाद टॉप सात शहरों में किराये (two room flats Average monthly rent) की मांग बढ़ी है. ज्यादातर कंपनियां हाइब्रिड मोड सहित अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस में वापस बुला रही हैं.
किराये की ग्रोथ 2023 में लगातार दिखेगी
पुरी ने कहा कि किराये की मांग ( Average monthly rent for two room flats) साल 2023 में भी बढ़नी जारी रहेगी. पुरी ने कहा कि जो लोग अपने गृहनगर या दूसरे क्षेत्रों से शहर वापस लौट रहे हैं, वे पहले घर को किराये पर लेना पसंद कर रहे हैं. वे आगे चलकर घर खरीदने पर भी विचार कर सकते हैं. पुरी ने कहा है कि किराये की ग्रोथ 2023 में लगातार देखने को मिलेगी. एनारॉक के आंकड़ों पर नजर डालें तो हैदराबाद में किराये (two room flats Average monthly rent) में 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. यहां साल 2019 में जो औसत किराया 23000 रुपये था, वह बढ़कर 2022 में 24,600 रुपये हो गया.
दिल्ली-गुरुग्राम-एमएमआर में तेज उछाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में सोहना रोड, गुरुग्राम में औसतन किराया 14 प्रतिशत बढ़ गया. यह किराया पहले के 25,000 रुपये प्रति माह की जगह अब 28,500 रुपये हो गया है. इसी तरह, दिल्ली (Delhi) के द्वारका में औसत किराया में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यहां किराया 19,500 रुपये की जगह अब 22,000 रुपये हो गया है. मुंबई से सटे एमएमआर रीजन में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यहां जो औसत किराया पहले 45 हजार रुपये था, वह अब 51,000 रुपये हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:34 PM IST