ASEAN-Indian summit: पीएम मोदी पहुंचे इंडोनेशिया, जकार्ता एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
जब पीएम इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे तो यहां पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. वहीं प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी-मोदी, हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदीजी जैसा हो और हर हर मोदी, हर घर मोदी' के नारे भी लगाए.
पीएम मोदी पहुंचे इंडोनेशिया, जकार्ता एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
पीएम मोदी पहुंचे इंडोनेशिया, जकार्ता एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
G20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले पीएम नरेन्द्र मोदी आसियान भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-Indian summits) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे हैं. वे बुधवार को दिल्ली से रवाना हुए थे. गुरुवार की सुबह जब पीएम इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे तो यहां पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. इस बीच महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण मंत्री आई. गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती ने उनका स्वागत किया. वहीं हवाईअड्डे पर इंडोनेशियाई सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया.
इतना ही नहीं, इंडोनेशिया में रहने वाले प्रवासी भारतीय जकार्ता के होटल रिट्ज-कार्लटन में उनके स्वागत के लिए इकट्ठे हुए. इस बीच प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी-मोदी, हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदीजी जैसा हो और हर हर मोदी, हर घर मोदी' के नारे भी लगाए.
PM Modi arrives in Indonesia to attend East Asia, ASEAN-Indian summits
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ZeI9f0ilhV#PMModi #Indonesia #ASEANIndonesia2023 #EastAsiaSummit pic.twitter.com/ug99DkrDc0
इस मामले में विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची की ओर से सोशल मीडिया 'एक्स' पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि, ये बहुत सुबह का समय है, लेकिन पीएम का यहां व्यस्त कार्यक्रम है. कुछ घंटों बाद, वह भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के लिए और उसके बाद पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जाएंगे. ये महत्वपूर्ण कार्य हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में शुक्रवार शाम को प्रभावी रूप से शुरू होने वाले जी-20 के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद यहां आए हैं. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम वापस नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
PM Modi gets rousing welcome from Indian diaspora in Indonesia
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/vKXHDlmmqt#PMModi #Indonesia #ASEAN pic.twitter.com/ZE0Nthd7Gk
क्या है आसियान सम्मेलन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आसियान शिखर सम्मेलन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के संबंध में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्यों द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक बैठक है. इस समूह में दस सदस्य देश हैं- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम. भारत अभी इस समूह का सदस्य नहीं है.
07:47 AM IST