मुस्लिम बहुल इस देश की करेंसी पर छपी होती है श्रीगणेश की तस्वीर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अलग-अलग मजहब से जुड़े लोगों के बीच अमन-चैन और खुशहाली बनाए रखने के लिए सर्वधर्म समभाव की कामना बहुत जरूरी है और इंडोनेशिया इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है.
मुस्लिम बहुल इस देश की करेंसी पर छपी होती है श्रीगणेश की तस्वीर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
मुस्लिम बहुल इस देश की करेंसी पर छपी होती है श्रीगणेश की तस्वीर, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
दुनिया में भले ही अलग-अलग मजहब हों, लेकिन अमन-चैन और खुशहाली बनाए रखने के लिए सर्वधर्म समभाव की कामना बहुत जरूरी है और इंडोनेशिया इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है. ये एक ऐसा देश है, जहां 87 फीसद से अधिक मुसलमान हैं, लेकिन हिंदू धर्म के प्रति उनका प्रेम ऐसा है कि जिस पर हर किसी को गर्व हो. मुस्लिम बहुल होते हुए भी आपको यहां हिंदू संस्कृति के साथ समभाव और भाईचारे की मिसाल देखने को मिलेगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां के नोट पर हिंदू धर्म और भारत में पूजनीय भगवान गणेश की तस्वीर छपी होती है.
20 हजार के रूपियाह में छपी है तस्वीर
दरअसल इंडोनेशिया में चलने वाली करेंसी भी भारत की मुद्रा की तरह ही प्रचलित है. इसे रूपियाह कहा जाता है. इंडोनेशिया ने 1998 में 20 हजार रुपियाह के नोट पर भगवान गणेश की फोटो छापी थी. बताया जाता है कि वहां के लोगों का मानना है कि भगवान गणेश की वजह से ही वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत है. हालांकि अब इंडोनेशिया में यह नोट चलन में नहीं है. इसके अलावा इंडोनेशिया के 50 हजार रुपियाह के नोट में बाली के मंदिर की फोटो है और ये नोट अभी भी वहां पर चलन में है. हालांकि हिंदुओं के साथ ही अलग धर्मों के सिंबल को भी इंडोनेशिया के नोटों में जगह दी गई है.
तस्वीर छापने को लेकर ये है मान्यता
इंडोनेशिया में 20 हजार की नोट पर सामने भगवान गणेश की तस्वीर और पीछे क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स हैं. कहा जाता है कि एक बार जब सभी एशियाई देश अपनी करेंसी के अवमूल्यन (devaluation) से परेशान थे, तब वहां किसी ने नोट पर गणेश जी की तस्वीर लगाने की सलाह दी. इस सलाह को मानकर गणेश जी की तस्वीर वाला नोट जारी किया गया. कहा जाता है कि गणेश जी की तस्वीर वाली करेंसी छपने के बाद कभी इंडोनेशिया को करेंसी डिवैल्यूएशन का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, ये कहा नहीं जा सकता क्योंकि इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है.
जगह-जगह दिखती है हिंदू प्रेम की मिसाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भगवान गणेश को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है. यही वजह है कि वहां के तमाम स्कूलों और कॉलेजों में भी आपको भगवान गणेश की फोटो लगी दिख जाएगी. इंडोनेशिया में हिंदू प्रेम की मिसाल रामायण और महाभारत के जरिए भी देखने को मिल जाएगी. वहां तमाम घरों में रामायण और महाभारत की कथाएं सुनाई जाती हैं. इंडोनेशियन आर्मी के मैस्कॉट हनुमान जी हैं और वहां के एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:33 PM IST