PM Modi At G20 Summit: भारत को मिल गई है जी-20 देशों की अध्यक्षता
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Nov 16, 2022 06:33 PM IST
बाली में हो रहे G-20शिखर सम्मेलन में भारत को जी20 की आधिकारिक रुप से अध्यक्षता मिल गई. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को G20 की अध्यक्षता सौंपी है. भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा.