अब दिव्यांगों को भी मिलेगा अंत्योदय अन्न योजना का लाभ, हर महीने 35 किलो अनाज
सरकार ने देश के दिव्यांग जनों (disabled persons) के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) ने कहा कि अब से Antyodaya Ann Yojana (AAY) का लाभ देश के दिव्यांगों को भी मिलेगा.
Antyodaya Ann Yojana (AAY) का लाभ देश के दिव्यांगों को भी मिलेगा.
Antyodaya Ann Yojana (AAY) का लाभ देश के दिव्यांगों को भी मिलेगा.
सरकार ने देश के दिव्यांग जनों (disabled persons) के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) ने कहा कि अब से Antyodaya Ann Yojana (AAY) का लाभ देश के दिव्यांगों को भी मिलेगा. रामविलास पासवान ने ट्वीट करके बताया कि अंत्योदय अन्न योजना से दिव्यांगों को 35 किलो अनाज प्रति परिवार प्रति माह मिलेगा.
सभी राज्यों में मिलेगा राशन का लाभ
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को राशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों को गंभीरता से लिया गया है. अब सभी राज्य सरकारों को आदेश दिया गया है कि दिव्यांगों को अंत्योदय अन्न योजना के तहत सम्मिलित कर लिया जाए.
अंत्योदय अन्न योजना से दिव्यांगों को 35 किलो अनाज प्रति परिवार प्रति माह मिल सकेगा।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) July 23, 2020
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशनकार्ड और प्राथमिकता वाले परिवार (PHH) राशनकार्ड के अंतर्गत कौन लाभार्थी होंगे इसकी जवाबदेही राज्य सरकार पर है। 2/4 @narendramodi @fooddeptgoi
रामविलास पासवान ने दी जानकारी
अंत्योदय अन्न योजना से दिव्यांगों को 35 किलो अनाज प्रति परिवार प्रति माह मिल सकेगा. अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशनकार्ड और प्राथमिकता वाले परिवार (PHH) राशनकार्ड के तहत कौन लाभार्थी होंगे, इसकी जवाबदेही राज्य सरकार पर है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
साल 2003 में शुरू हुई थी योजना
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह योजना साल 2003 में शुरू की गई थी. योजना का विस्तार किए जाने के दौरान इस योजना में दिव्यांगों को भी शामिल करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे. अब से सभी राज्य ये तय करें कि सभी दिव्यांग जनों को राशन मिलना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गरीब कल्याण का भी मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी राज्य सरकारों से ये निवेदन है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और आत्मनिर्भर भारत पैकेज का फायदा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी के लोग राष्ट्रीय खाद्य योजना कानून के तहत कवर रहेंगे और उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
12:58 PM IST