KBC को मिला इस सीजन का दूसरा करोड़पति, 7 करोड़ का सवाल सुन उड़े कंटेस्टेंट के होश, देखें वीडियो
new promo for Kaun Banega Crorepati video viral: यह शख्स एक करोड़ के आगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाता है या नहीं यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है.
जानिए पिछली बार 7 करोड़ के लिए पूछा गया था कौन सा सवाल .
जानिए पिछली बार 7 करोड़ के लिए पूछा गया था कौन सा सवाल .
new promo for Kaun Banega Crorepati video viral: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) का 13वां सीजन इन दिनों लोगों के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में इस सीजन अब तक सिर्फ एक महिला ही एक करोड़ के राशि को जीत सकी है. लेकिन सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए एक नए प्रोमो से पता चलता है कि इस सीजन का उनको अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है. लेकिन यह शख्स एक करोड़ के आगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाता है या नहीं यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है.
दरअसल, 20-21 अक्टूबर को प्रसारित किए जाने वाले एपिसोड में एक शख्स एक करोड़ की राशि जीतने वाला है. एक करोड़ जीतने के बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शख्स से 7 करोड़ का सवाल करते हैं, लेकिन यह शख्स इस सवाल को सुन हैरान दिखाई पड़ता है. शो के प्रोमो में इस कंटेस्टेंट का नाम नहीं बताया गया है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
आसान नहीं सात करोड़ के सवाल का जवाब देना
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठा शख्स सवाल सुनकर सोच में पड़ जाता है. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 13) के सात करोड़ का सवाल का जवाब देना वैसे किसी भी कंटेस्टेंट के लिए आसान काम नहीं है. प्रोमो में एक करोड़ रुपये जीतने वाले इस शख्स का अमिताभ बच्चन भी उत्साहवर्धन करते दिखाई पड़ रहे हैं. इससे पहले इस सीजन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने 1 करोड़ रुपये की रकम जीतने में कामयाबी हासिल की थी. लेकिन वह 7 करोड़ का सही जवाब नहीं दे पाईं थी.
जानिए पिछली बार 7 करोड़ के लिए पूछा गया था कौन सा सवाल
हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) से पूछा गया था सवाल: डॉ. बी आर अम्बेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत किए गए थीसिस का शीर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टर की उपाधि दी गई थी?
A. द वांट्स एंड मीन्स ऑफ इंडिया
B. द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी
C. नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया
D. द लॉ एंड लॉयर्स
सही जवाब: ऑप्शन ‘B’ यानी ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रूपी’
06:15 PM IST