KBC के नाम पर 25 लाख देने का दावा, चुटकियों में साफ हो सकता है बैंक अकाउंट! जानिए क्या है पूरा मामला
हाल ही में राजस्थान की राजसमंद पुलिस द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर KBC से जुड़े स्कैम के बारे में जानकारी शेयर की गई है. जिसमें इस तरह की ठगी से बचने की बात कही गई है.
WhatsApp पर इन दिनों KBC जुड़े दावे करने वाला एक मैसेज वायरल हो रहा है. यहां दावा किया जा रहा है कि सवालों का सही जवाब देने पर यूजर्स को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. जहां एक तरफ कई यूजर्स ने इन्हीं रिपोर्ट किया वहीं साइबर पुलिस द्वारा भी इस वायरल मैसेज को फ्लैग किया गया है. साथ ही लोगों को सावधान रहने की बात भी कही है. रिपोर्ट की मानें तो यूपी और बिहार के कई लोग इस ठगी का शिकार बन गए हैं. वहीं व्हाट्सऐप पर यूजर्स को इससे जुड़े वीडियो और लॉटरी में दिए जाने वाले इनामों के पम्पलेट शेयर किए जा रहे हैं.
सावधान!
— Rajsamand Police (@RajsamandPolice) June 14, 2022
सोशल मीडिया पर 25 लाख की #KBC लॉटरी का वायरल मैसेज फर्जी है।
अनजान नंबर से वॉट्सएप पर प्राप्त संदेश पर अपने खाते की या निजी जानकारी नहीं दें।
सावधान रहें, सतर्क रहें।#KBCFraud #CyberCrimeAwareness @PoliceRajasthan @Cyberdost@IgpUdaipur@KBCsony@WhatsApp pic.twitter.com/PerIRR3Byy
क्या है KBC स्कैम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
दरअसल यह स्कैम सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर चलाया जा रहा है. ये यूजर्स को व्हाट्सऐप के जरिए निशाना बनाता है. और इस पम्पलेट पर अमिताभ बच्चन और यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की तस्वीरें देखि जा सकती हैं. यूजर्स को व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज कर कहा जाता है कि वह एक रिफंडेबल प्रोसेसिंग अमाउंट ट्रान्सफर कर दें. जिसके एवज में उन्हें 25 लाख तक की लॉटरी मिलेगी. इतना करते ही जब यूजर्स वापस उन तक पहुंचने की कोशिश करते हैं तब तक ठग पहुंच से बाहर हो जाते हैं.
शॉर्ट विडियो के जरिए दी जानकारी
राजस्थान की राजसमंद पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो के जरिए इससे जुड़ी जानकारी दी है. साथ ही यूजर्स से आग्रह किया है कि इस तरह के लुभावने मैसेज से सावधान रहने की बात कही है. राजसमंद पुलिस ने कहा कि “सावधान! सोशल मीडिया पर 25 लाख की #KBC लॉटरी का वायरल मैसेज फर्जी है. अनजान नंबर से वॉट्सएप पर प्राप्त संदेश पर अपने खाते की या निजी जानकारी नहीं दें. सावधान रहें, सतर्क रहें.”
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन बातों का रखें खास ध्यान
कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे कि कार्ड डिटेल्स, पैन-आधार आदि की डिटेल्स शेयर न करें. साथ थी अपनी UPI आईडी भी किसी अनजान पोर्टल पर यूज करने से बचें. इसके अलावा कभी भी अपने मोबाइल पर SMS के जरिए या किसी भी और तरह से रिसीव हुए OTP को किसी के भी साथ शेयर न करें. ऐसे ठगों से सावधान रहना ही बचाव है.
06:17 PM IST