भारत की बेटी जोया अग्रवाल बनीं संयुक्त राष्ट्र में प्रवक्ता, कहा- हर महिला के पास है सपने देखने का हक
जोया अग्रवाल (pilot Zoya Agarwal) का संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता बनना पूरे भारत के लिए गर्व की बात है.
जनवरी में जोया अग्रवाल ने रचा था इतिहास. (फोटो सोर्स- एएनआई ट्विटर)
जनवरी में जोया अग्रवाल ने रचा था इतिहास. (फोटो सोर्स- एएनआई ट्विटर)
एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल (pilot Zoya Agarwal) को संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. जोया अग्रवाल (pilot Zoya Agarwal) को जेनरेशन इक्वलिटी के तहत संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता बनने का अवसर मिला है. जोया अग्रवाल (pilot Zoya Agarwal) का संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता बनना पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. जोया अग्रवाल को यह जिम्मेदारी जेनरेशन इक्वलिटी के तहत सौंपी गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कैप्टन जोया अग्रवाल ने कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महिला जैसे मंच पर देश और एयर इंडिया के ध्वजवाहक का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूरी दुनिया में भारत का नाम होने से वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं. अपनी सफलता पर जोया ने कहा कि मैं जिस जगह से आती हूं, वहां से यहां तक का सफर करना वाकई में बहुत खास है.
It’s a rare privilege & honour as an Indian to be chosen as spokesperson for #generationequality
— Captain Zoya (@ZoyaCaptain) August 11, 2021
Thank you @UN_Women for feting me
As a crew commander,I hope I can inspire compatriots & women across globe to follow their dreams fearlessly & soar higher
🙏🏼@PMOIndia @MoCA_GoI pic.twitter.com/tWQnlO9TRp
महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है सपने देखना
उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि मैंने बहुत कम उम्र से ही सपने देखने शुरू कर दिए थे. महज आठ साल की उम्र से मुझे हवा में उड़ने के सपने आते थे. मैं सितारों को छूना चाहती थी. मैं हर लड़की और महिला से कहना चाहती हूं कि अपने आस-पास के माहौल की परवाह किए बिना सपने देखना जारी रखें. उन्होंने कहा कि जब हम सपने देखते हैं और अपनी मेहनत उसमें लगाते हैं तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता. बस हमें अपने आपको उस काम के लिए समर्पित कर देना होता है.
Humbled to be part of @UN_Women with brilliant youth icon @GretaThunberg who Inspires me!The idea of #sustainability and reducing #CarbonFootprint led to the Record all women’s flight over the North Pole turning a new leaf in Aviation History and paving way for a Greener Planet. pic.twitter.com/oududmtM0q
— Captain Zoya (@ZoyaCaptain) August 12, 2021
जनवरी में जोया अग्रवाल ने रचा था इतिहास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2021 की शुरुआत में जोया ने कुछ ऐसा किया था जो इतिहास में दर्ज हो गया. दरअसल, जोया ने एयर इंडिया की महिला टीम के साथ भारत के लिए सबसे लंबी नॉन-स्टॉप कामर्शियल फ्लाइट उड़ाकर नया इतिहास लिखा था. सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की इस दूरी को बिना रुके पूरा कर जोया ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. जिसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा भी की गई. अभी भी सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु की फ्लाइट की कमान जोया अग्रवाल के पास ही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
05:30 PM IST