Aadhaar Card Guideline Alert! 10 साल पहले बनवाया था आधार, तो अपडेट कर लें, आ गया नया नियम
UIDAI ने नए नोटिफिकेशन में कहा है कि अब आधार कार्डहोल्डर्स को आधार के 10 साल पूरे होने पर इसे अपडेट कराना होगा. कार्ड होल्डर को कार्ड में दिए गए सभी तरह के डाटा का फिर से मिलान करना होगा.
आधार कार्ड जैसे सबसे अहम आइडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट को लेकर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने बड़ा अपडेट जारी किया है. अब ऐसे आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा, जो 10 साल पुराने हो चुके हैं. UIDAI ने बुधवार को एक ताजा नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब आधार कार्ड होल्डर्स को आधार के 10 साल पूरे होने पर इसे अपडेट कराना होगा. कार्ड होल्डर को कार्ड में दिए गए सभी तरह के डाटा का फिर से मिलान करना होगा. इसके लिए पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ देना होगा. इसके बाद केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी में फीड किए गए उनके डेटा का इससे मिलान किया जाएगा और जरूरत होने पर इसे अपडेट किया जाएगा.
माना जा रहा है कि इस नियम के लागू हो जाने से बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से जारी आधार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. साथ ही कार्डहोल्डर्स का डेटा अपडेट होगा तो उनके लिए अन्य योजनाओं का लाभ लेना भी आसान होगा.
Aadhaar (Enrolment and Update) (Tenth Amendment) Regulations, 2022 या आधार (नामांकन एवं अद्यतन) (दसवां संशोधन) विनियम के , 2022 के तहत 10 सालों में आधार अपडेट करने का यह नियम 9 नवंबर, 2022 से लागू हो चुके हैं. यानी कि अगर आपने 2012 से पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था, तो आपको इसे तुरंत अपडेट करा लेना चाहिए.
आपका आधार 10 साल पहले बना था तो क्या करें?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अगर आपने भी अपना आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया था तो आपको इसे अपडेट कराना होगा. इसके लिए आप आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं. हम आपको इसे अपडेट करने का तरीका बता दे रहे हैं. आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन होते हैं-
ऑनलाइन कैसे अपडेट करें (How to Update Aadhaar Online)
-आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर “Update your Address Online” पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तो “Proceed to Update Address” टैब पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, वहां अपना 12-डिजिट का आधार नंबर डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें.
- इसके बाद “Update Address by Address Proof” या “Update Address vis Secret Code” ऑप्शन का चयन करें.
- प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में दिया गया अपना एड्रेस डालें और “Preview” बटन पर क्लिक करें.
- अगर एड्रेस एडिट करना है तो “Modify” पर क्लिक करके डिक्लेरेशन पर टिक करें “Submit” बटन दबा दें.
- अब उस डॉक्यूमेंट टाइप को सेलेक्ट करें, जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए POA के तौर पर दे रहे हैं और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा, और आपको 14 डिजिट का URN दिया जाएगा, जिसके साथ आप स्टेटस चेक कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:55 PM IST