Windfall Tax में कटौती का फैसला; Reliance, ONGC, GAIL जैसी ऑयल कंपनियों को होगा फायदा
सरकार ने फिर से विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) में कटौती का फैसला किया है. कच्चे तेल के उत्पादन, डीजल और जेट फ्यूल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स को घटाया गया है. पेट्रोल निर्यात पर इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
Windfall Tax: सरकार ने विंडफॉल टैक्स में कटौती का फैसला किया है. कच्चा तेल, डीजल और जेट फ्यूल पर इसे घटाया गया है. घरेलू बाजार में उत्पादित कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 2100 रुपए प्रति टन से घटाकर 1900 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. इसमें 200 रुपए प्रति टन की कटौती की गई है. जेट फ्यूल (ATF) पर इसे 4.5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इसमें प्रति लीटर 1 रुपए की कटौती की गई है.
डीजल पर विंडफॉल टैक्स घटाया गया
डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को 6.5 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है. इसमें प्रति लीटर 1.5 रुपए की कटौती की गई है. पेट्रोल पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. पहले भी पेट्रोल निर्यात पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता था.
📢सरकार का विंडफॉल टैक्स में कटौती का ऐलान
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2023
🔸Crude Oil पर विंडफॉल टैक्स ₹2100 से घटकर ₹1900/टन
🔸ATF पर windfall tax ₹4.5/L से घटकर ₹3.5/L
🔸Diesel पर #ExportDuty ₹6.5/ltr से घटाकर ₹5/ltr की गई
🔸Petrol पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं#ZeeBusiness #windfalltax pic.twitter.com/9Cf3oQ1fsy
इससे पहले विंडफॉल टैक्स बढ़ाया गया था
इससे पहले 2 जनवरी को इसका रिवीजन किया गया था. उस दिन घरेलू स्तर पर उत्पादित किए गए कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 1700 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया था. डीजल एक्सपोर्ट पर इसमें 1.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. पहले प्रति लीटर डीजल निर्यात पर 5 रुपए की ड्यूटी लगती थी, जिसे बढ़ाकर अब 6.5 रुपए कर दिया गया था. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल यानी ATF पर इसे 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया. अब यह 1.5 रुपए से बढ़कर 4.5 रुपए प्रति लीटर हो गया है. नई दरें 3 जनवरी से लागू की गई थी.
ऑयल कंपनियों पर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सरकार के इस फैसले से ऑयल कंपनियों को फायदा होगा. आज रिलायंस, ONGC, गेल इंडिया, ऑयल इंडिया जैसी कंपनियों के स्टॉक में एक्शन दिखेगा. जो ऑयल कंपनियां प्रोडक्शन बिजनेस में हैं, उन्हें ज्यादा फायदा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:17 AM IST