Windfall Tax में फिर से कटौती की गई, डीजल और ATF पर कोई टैक्स नहीं
Windfall Tax को फिर से रिवाइज किया गया है. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे 250 रुपए प्रति टन घटाया गया है. डीजल और ATF पर यह पहले से जीरे है जिसे मेंटेन रखा गया है.
Windfall Tax: केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स में फिर से कटौती का ऐलान किया है. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे 2100 रुपए प्रति टन से घटाकर 1850 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. नई दर 31 अगस्त 2024 से लागू हो रही है. डीजल और जेट फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स पहले से जीरो है जिसे मेंटेन रखा गया है.
हर 15 दिन पर होता है रिव्यू
विंडफॉल टैक्स को स्पेशल एक्साइज ड्यूटी भी कहते हैं. जब सरकार को यह लगता है कि किसी इंडस्ट्री को खास परिस्थितियों के कारण बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में वह इस टैक्स को लागू करती है. विंडफॉल टैक्स को हर 15 दिन में रिव्यू किया जाता है. इससे पिछले पखवाड़े में डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर इसे 2400 रुपए प्रति टन से घटाकर 2100 रुपए प्रति टन किया गया था.
जुलाई 2022 में लागू किया गया था
कोविड के दौरान जब दुनिया में क्रूड की कीमत में बहुत बड़ी गिरावट आई थी तब सरकार ने विंडफॉल टैक्स को पहली बार जुलाई 2022 में लागू किया था. इसे क्रूड ऑयल, पेट्रोल, डीजल और ATF यानी जेट फ्यूल पर लागू किया गया था. हर दो हफ्ते पर इसका रिवीजन होता है.
08:49 AM IST