क्रूड में तेजी के बीच सरकार ने Windfall Tax बढ़ाया, ₹2800 प्रति टन का इजाफा; जानें डीटेल
Windfall Tax: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 6800 रुपये प्रति टन से बढ़कर 9600 रुपये प्रति टन हुआ.
Windfall tax on Crude
Windfall tax on Crude
Windfall Tax: क्रूड ऑयल के बढ़ते दाम के बीच सरकार ने Windfall Tax में इजाफा किया है. घरेलू क्रूड ऑयल पर इसमें 2800 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की गई है. नई दर आज आधी रात से लागू डीजल पर जीरो टैक्स को बरकरार रखा गया है. इसके अलावा पेट्रोल और ATF पर भी यह जीरो है. इससे पहले, 4 अप्रैल को सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैकस 4900 रुपये से बढ़ाकर 6800 रुपये प्रति टन किया था.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 6800 रुपये प्रति टन से बढ़कर 9600 रुपये प्रति टन हुआ. टैक्स में करीब 2800 रुपये प्रति टन बढ़ाया गया है. बता दें, सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है. बाजार में चल रही तेल की कीमतों के आधार पर ही इसकी समीक्षा की जाती है.
विंडफॉल टैक्स क्या है?
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को अप्रत्याशित मुनाफा होने पर सरकार की ओर से अतिरिक्त टैक्स लगाया जाता है. इसे ही विंडफॉल टैक्स कहते हैं. विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगता है, जिन्हें बदलते हालात में अचानक काफी फायदा हुआ हो. केंद्र सरकार ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को अप्रत्याशित लाभ पर टैक्स लगाया था. भारत के अलावा कई देशों में ऑयल/एनर्जी कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है.
08:27 AM IST