LokSabha Elections: होली के बाद ताबड़तोड़ प्रचार में जुटेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, चार दिन में यूपी के 15 जिलों करेंगे कवर
LokSabha Elections 2024 Yogi Adityanath Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होली के बाद ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे. सीएम योगी चार दिन में 15 जिले कवर करेंगे.
LokSabha Elections 2024 Yogi Adityanath Campaign: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भले ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं हुई है लेकिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर आम चुनाव के लिए बहुप्रतीक्षित स्टार प्रचारक के रूप में उभर रहे हैं. होली के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम उत्तर प्रदेश से अभियान की शुरुआत करेंगे. सीएम योगी 27 मार्च को मथुरा से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. उसके बाद उसी दिन मेरठ और गाजियाबाद का दौरा करेंगे. 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा में सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
LokSabha Elections 2024 Yogi Adityanath Campaign: 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर पर करेंगे सभा, 30 मार्च को करेंगे बागपत, गौतमबुद्धनगर में कार्यक्रम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करना शामिल है. इसके बाद वह 30 मार्च को बागपत, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर में कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह अभियान 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में कार्यक्रमों के साथ समाप्त होगा. मुख्यमंत्री 27 मार्च से 31 मार्च तक चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 15 जिलों को कवर करेंगे.
LokSabha Elections 2024 Yogi Adityanath Campaign: बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध सम्मेलनों में बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे और पार्टी की नीतियों और रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे. भाजपा के मीडिया सेल के प्रमुख मनीष दीक्षित ने कहा,'प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में तीन सम्मेलन करने वाले हैं. यह मुख्यमंत्री के चुनाव अभियान की शुरुआत है जहां वह बैठकें करेंगे और अगले चरण में वह रैलियां करेंगे.' आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
LokSabha Elections 2024 UP Schedule: यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल, जानिए किस चरण में किस सीट पर होंगे मतदान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यूपी में 19 अप्रैल को पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होंगे. 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी. 7 मई को संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होंगे.
13 मई को शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी.
यूपी में 20 मई को मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होंगे. 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होंगे. 1 जून को महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिजपुर और रॉबट्र्सगंज में वोटिंग होगी.
10:20 AM IST