दिवाली के पहले इस राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा, सरकार देगी फ्री गैस सिलेंडर, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा
Free LPG cylinders: दिवाली के पहले उत्तर प्रदेश सरकार पीएम उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है.
Free LPG cylinders: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने राज्य के करोड़ों लोगों को दिवाली के पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दिवाली के पहले पीएम उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को फ्री रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि इसे लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली जाए और किसी भी हालत में दिवाली के पहले लोगों को फ्री गैस सिलेंडर मिल जाना चाहिए.
इन्हें मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं. प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए."
दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 1, 2024
इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए : #UPCM…
कैबिनेट ने दी 25 प्रस्तावों को मंजूरी
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसमें विद्या विश्वविद्यालय और केडी विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव को भी हरी झंडी दिखाई गई.
योगी सरकार लाई नई शिक्षा नीति
शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बैठक के संबंध में कहा, "हमारा विभाग नई शिक्षा नीति लेकर आया है. यह बहुत ही प्रोत्साहित करने वाली नीति है. इससे शिक्षा का प्रचार व प्रसार बढ़ेगा. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश शिक्षा का हब बनता जा रहा है. उनके नेतृत्व में प्रदेश में नए-नए शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, इसके बावजूद भी हम एक खामी महसूस कर रहे थे."
10:25 PM IST