INDIAsize के कपड़ों के लिए हो जाएंं तैयार, आ रहा है सरकार का नया नियम
INDIAsize: बता दें कि इस समय भारत में उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड 'स्मॉल', 'मीडियम' और 'लार्ज' साइज वाले कपड़ों के लिए अमेरिका या ब्रिटेन के माप का इस्तेमाल करते हैं.
5 वर्षों में 40-50 अरब डॉलर होगा टेक्सटाइल सेक्टर. (Image- Freepik)
5 वर्षों में 40-50 अरब डॉलर होगा टेक्सटाइल सेक्टर. (Image- Freepik)
INDIAsize: कपड़ा मंत्रालय (Textiles Ministry) जल्द ही परिधानों के लिए 'इंडिया साइज' (INDIAsize) वाले स्टैंडर्ड्स को पेश करेगा. इन स्टैंडर्ड्स को भारतीय शारीरिक संरचना (Indian Body Types) के अनुसार तैयार किया गया है. कपड़ा सचिव रचना शाह ने कहा, इन स्टैंडर्ड्स के आने के बाद भारतीय ऐसे कपड़ों को खरीद सकेंगे, जो उनके लिए बेहतर फिट होंगे.
बता दें कि इस समय भारत में उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड 'स्मॉल', 'मीडियम' और 'लार्ज' साइज वाले कपड़ों के लिए अमेरिका या ब्रिटेन के माप का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, पश्चिमी शारीरिक संरचना में ऊंचाई, वजन या शरीर के अंगों की विशिष्ट माप भारतीयों से अलग होती है, जिसके चलते कभी-कभी उन्हें फिटिंग संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- किसानों को मालामाल बनाएगी सरसों की नई किस्म
5 वर्षों में 40-50 अरब डॉलर होगा टेक्सटाइल सेक्टर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
इस बारे में शाह ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं, यह बहुत जल्द होगा. कपड़ा सचिव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य घरेलू तकनीकी कपड़ा क्षेत्र को अगले पांच वर्षों में 40-50 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाना है, जो इस समय 22 अरब अमेरिकी डॉलर का है.
शाह ने कहा, तकनीकी वस्त्रों का हमारा निर्यात इस समय 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर है. हमारा मकसद इसे पांच वर्षों में बढ़ाकर 10 अमेरिकी डॉलर करना है.
ये भी पढ़ें- भैंस की ये Top 10 नस्लें बना देगी मालामाल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Subsidy News: किसानों के लिए खुशखबरी! यहां 50% Subsidy पर मिल रहे खेती की मशीनें, जल्द करें आवेदन
04:23 PM IST