62 लाख बुनकरों और कारीगरों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी बड़ी सुविधा, इनकम में होगा बंपर इजाफा
बिचौलियों की भूमिका खत्म, कारीगर और बुनकर सीधे वर्चुअल स्टोर पर अपने सामान की ब्रिकी कर सकते हैं. हथकरघा और हस्तशिल्प को समर्पित ई-कॉमर्स पोर्टल का उद्देश्य कारीगरों और बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाना है.
Indiahandmade पोर्टल पर मिलेंगे ढेरों प्रोडक्ट. (Image- Indiahandmade)
Indiahandmade पोर्टल पर मिलेंगे ढेरों प्रोडक्ट. (Image- Indiahandmade)
Indiahandmade portal: केंद्र सरकार ने देश के लाखों बुनकरों और कारीगरों को बड़ा तोहफा दिया है. टेक्सटाइल मंत्रालय (Ministry of Textiles) ने बिचौलियों की भूमिका खत्म करते हुए 35 लाख से अधिक हथकरघा बुनकरों और 27 लाख हस्तशिल्प कारीगरों के उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल (E-Commerce portal) बनाया है. केंद्रीय वस्त्र, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुजरात में पोर्टल लॉन्च किया.
इस वर्चुअल भारतीय स्टोर के माध्यम से कारीगरों को कीमतों में हेरफेर करने वाले बिचौलियों के बिना वाजिब मेहनताना मिलेगा. शहर में रहने वाले खरीददार सीधे शत-प्रतिशत प्रामाणिक और सर्वोत्तम हस्तशिल्प उत्पाद खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Litchi Farming: मौसम का बदला मिजाज, किसानों के चेहरे पर लौट आई खुशी, बंपर पैदावार की आस
Indiahandmade पोर्टल पर मिलेंगे ढेरों प्रोडक्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडियाहैंडमेड पोर्टल (Indiahandmade Portal)- वस्त्र, गृह सज्जा, आभूषणों अन्य साजों सामान सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. इसके सभी उत्पाद कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित हैं. ये भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं.
सभी वस्तुओं के लिए वन-स्टॉप-शॉप
पोर्टल पर बेचे जाने वाले कई उत्पाद पर्यावरण अनुकूल और टिकाऊ सामग्री का उपयोग करके बनाए गए हैं. यह पर्यावरण हितैषी लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है. यह भारत में हस्तनिर्मित सभी वस्तुओं के लिए वन-स्टॉप-शॉप है और भारतीय कारीगरों और उनके शिल्प को खोजने और उनका समर्थन करने का उत्कृष्ट माध्यम है.
ये भी पढ़ें- Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम
62 लाख बुनकरों और कारीगरों को होगा फायदा
पोर्टल कुल 62 लाख बुनकरों और कारीगरों को भविष्य के ई-उद्यमी बनने का अवसर भी प्रदान करेगा. भारत अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक शिल्प के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद शामिल हैं. हथकरघा हाथ से संचालित करघे का उपयोग करके कपड़ा बुनने की प्रक्रिया है, जबकि हस्तशिल्प पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके कुशल कारीगरों द्वारा बनाई गई वस्तुएं हैं.
ये भी पढ़ें- बायोफ्लॉक से बिना तालाब के पालें मछली, कमाएं लाखों
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:23 PM IST