उत्तर प्रदेश को मिला PM MITRA योजना का फायदा, 2 लाख बनेंगे नए रोजगार के मौके, जानिए क्या है स्कीम
Written By: संजीत कुमार
Tue, Apr 18, 2023 04:23 PM IST
PM Mitra Scheme: उत्तर प्रदेश के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है. आज यूपी में पीएम मित्र (PM MITRA) पार्क की शुरुआत हुई. 1000 एकड़ से ज्यादा में फैले ये PM MITRA पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर मिलेंगे. देश के टेक्सटाइल सेक्टर को भी इनसे नई मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क स्थापित करने की सराहना की है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
1/4
1,000 एकड़ में बनेगा PM MITRA पार्क
2/4
स्कीम के होंगे कई फायदे
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग और वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तर प्रदेश में आज प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क के उद्घाटन के बारे में किए गए ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने अनेक ट्वीट किए. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में वस्त्र, बड़े बाजार और उपभोक्ता आधार की समृद्ध परंपरा है. यह परिश्रमी बुनकरों तथा कुशल कार्यबल का घर है. लखनऊ और हरदोई जिलों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल्स पार्क की स्थापना से उत्तर प्रदेश को बहुत लाभ होगा. 1000 एकड़ से ज्यादा में फैले ये PM MITRA पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ ही रोजगार के अनेक नए अवसर लाने वाले हैं। देश के टेक्सटाइल सेक्टर को भी इनसे नई मजबूती मिलने वाली है.
TRENDING NOW
3/4
‘5F’ विजन से प्रेरित है PM MITRA
पीएम मित्र (PM MITRA) प्रधानमंत्री के ‘5F’ विजन से प्रेरित है. इस 5F फॉर्मूले में फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरन शामिल हैं. यह एकीकृत विजन अर्थव्यवस्था में टैक्सटाइल सेक्टर के विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. किसी भी अन्य प्रतिस्पर्धी देश में हमारे जैसा संपूर्ण टैक्सटाइल इकोसिस्टम मौजूद नहीं है। भारत इन पांच एफ में पूरी तरह मजबूत है. इस योजना का उद्देश्य टैक्सटाइल उद्योग की संपूर्ण मूल्य-श्रृंखला के लिए एकीकृत बड़े पैमाने पर आधुनिक औद्योगिक बुनियादी ढांचा सुविधा को विकसित करना है.
4/4