सरकार ने Textiles कंपनियों को दिया तोहफा, PLI Scheme के तहत नए आवेदन का दिया मौका
PLI Schemes: केंद्र ने टेक्सटाइल्स सेक्टर (Textiles) के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिंव स्कीम (PLI scheme) के तहत इच्छुक कंपनियों से नए आवेदन प्राप्त करने के लिए संबंधित पोर्टल को 31 अगस्त, 2023 तक फिर से खोलने का फैसला किया है.
सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत नए आवेदन आमंत्रित किए. (File Image)
सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत नए आवेदन आमंत्रित किए. (File Image)
PLI Schemes: केंद्र ने टेक्सटाइल्स सेक्टर (Textiles) के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिंव स्कीम (PLI scheme) के तहत इच्छुक कंपनियों से नए आवेदन प्राप्त करने के लिए संबंधित पोर्टल को 31 अगस्त, 2023 तक फिर से खोलने का फैसला किया है. केंद्र ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री (Textile Industry) के हितधारकों के आग्रह पर यह कदम उठाया है.
31 अगस्त तक आवेदन का मौका
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उद्योग के हितधारकों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए टेक्सटाइल मंत्रालय ने मैन मेड (MMF) अपैरल, एमएमएफ फैब्रिक (MMF fabrics) और टेक्निकल टेक्सटाइल के उत्पादों के लिए पीएलआई योजना (PLI Schemes) के तहत इच्छुक कंपनियों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए 31 अगस्त 2023 तक पीएलआई पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती से चमकेगी किस्मत, 4-5 महीने में बन जाएंगे मालामाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान के अनुसार, अधिसूचनाओं और दिशानिर्देशों के माध्यम से पहले अधिसूचित सभी नियम व शर्तें इस बार भी लागू होंगी. सरकार ने 10,683 करोड़ रुपये के व्यय के साथ कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना (PLI Schemes) शुरू की है. इसका मकसद देश के कपड़ा क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करना है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ताकतवर सब्जी उगाएं, मालामाल हो जाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- बरसात में लगाएं ये पौधा और जिंदगी भर बैठकर कमाएं मुनाफा, सरकार दे रही 30 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
09:36 PM IST