होम » कंपनीज़ » बाजार बंद होने के बाद Tata Group की इस कंपनी ने दिया कमजोर तिमाही नतीजा, 23% घटा मुनाफा, कल स्टॉक में दिखेगा एक्शन
बाजार बंद होने के बाद Tata Group की इस कंपनी ने दिया कमजोर तिमाही नतीजा, 23% घटा मुनाफा, कल स्टॉक में दिखेगा एक्शन
Titan Q2 Results: टाइटन को FY25 की दूसरी तिमाही में 704 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही (FY24 Q2) में कंपनी को 916 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था.
Titan Q2 Results: मंगलवार को मार्केट बंद होने के बाद टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन ने सितंबर तिमाही के लिए अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. स्टॉक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे FY25 की दूसरी तिमाही में 704 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही (FY24 Q2) में कंपनी को 916 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था. पिछले साल के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 23 फीसदी की गिरावट आई है.
Titan Q2 Results: कैसा रहा टाइटन का नतीजा
टाइटन ने स्टॉक फाइलिंग में बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में 705 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 940 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है. कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की कमी आई है.
कंपनी के आय में आई तेजी
कंपनी के आय की बात करें तो पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी के कंसो आय में 26 फीसदी की तेजी आई है. FY24 Q2 में कंपनी ने 10837 करोड़ रुपये का कंसो आय रिकॉर्ड किया था, जो कि इस साल बढ़कर 13660 करोड़ रुपये हो गया.
TRENDING NOW
कंपनी का EBITA 14.7 फीसदी गिरकर सितंबर तिमाही में 1188 करोड़ रुपये रहा. जबकिं कंसो मुनाफा मार्जिन भी 330 bps घटकर पिछले साल की सितंबर तिमाही के 8.5 के मुकाबले इसबार 5.2 फीसदी रहा.
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.