राजस्थान में सीएम योगी बोले- हर व्यक्ति बोल रहा है कि मोदी जी को वोट देंगे, हर बूथ पर खिलेगा विकास का कमल
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आतंकवाद एक समस्या है और इस समस्या का समाधान कोई है तो भारत है.
राजस्थान में सीएम योगी बोले- हर व्यक्ति बोल रहा है कि मोदी जी को वोट देंगे, हर बूथ पर खिलेगा विकास का कमल
राजस्थान में सीएम योगी बोले- हर व्यक्ति बोल रहा है कि मोदी जी को वोट देंगे, हर बूथ पर खिलेगा विकास का कमल
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आतंकवाद एक समस्या है और इस समस्या का समाधान कोई है तो भारत है. हम केवल आपसी संबोधन में ही राम-राम नहीं बोलते, अयोध्या में भगवान राम को विराजमान ही नहीं करते बल्कि आतंकवादियों का 'राम-नाम सत्य है' भी करते हैं."
'फिर एक बार मोदी सरकार'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- वीर भूमि राजस्थान के अन्नदाता किसानों, युवाओं, कामगारों, माताओं-बहनों समेत समाज के सभी वर्गों की आवाज है कि फिर एक बार मोदी सरकार. देश के साथ गद्दारी करने वाले, देश की सुरक्षा के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले इन कांग्रेसियों को सही जगह दिखाने की आवश्यकता है. देश के साथ गद्दारी करने वाले, देश की सुरक्षा के हितों के साथ खिलवाड़ करने वाले इन कांग्रेसियों को सही जगह दिखाने की आवश्यकता है.
विकास का कमल खिलने जा रहा
सीएम योगी ने कहा- जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को समाप्त करना है, देश में 'मोदी सरकार' बनानी है. राजस्थान के सीकर में हर बूथ पर 'विकास का कमल' खिलने जा रहा है. सीकर लोक सभा क्षेत्र में जनता-जनार्दन के मध्य.केवल 'राम राम सा' ही नहीं कहते हैं.आतंकवादियों और अपराधियों का 'राम नाम सत्य' भी करते हैं. देश की जनता पहले ही मान चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इस लक्ष्य की सिद्धि में भक्त शिरोमणि मीराबाई की पावन स्थली राजस्थान की जनता-जनार्दन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. हार्दिक आभार दौसा वासियो!
एक वोट बदलेगी देश की तस्वीर
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को समाप्त करना है, देश में 'मोदी सरकार' बनानी है. राजस्थान के सीकर में हर बूथ पर 'विकास का कमल' खिलने जा रहा है. सीकर लोक सभा क्षेत्र में जनता-जनार्दन के मध्य आज दुनिया यह बात मानती है कि भारत का जो भी कदम होगा, वह विश्व-मानवता के हित में होगा. देवनारायण भगवान व महाराजा सूरजमल की पावन भूमि राजस्थान के भरतपुर वासी विभाजनकारी राजनीति करने वालों को कभी प्रश्रय नहीं देंगे. आदरणीय प्रधानमंत्री जी को मिले आपके एक वोट ने देश की तस्वीर व तकदीर बदल दी है. इस अविस्मरणीय स्नेह के लिए आभार भरतपुर वासियो!
कांग्रेस आतंकवादियों को खिलाती थी बिरयानी
इससे पहले राजस्थान के भरतपुर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'कश्मीर में धारा 370 समाप्त की गई, पत्थरबाजी समाप्त हुई, अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा. कांग्रेस के लोग कुछ नहीं कर पाते थे, वे घुटने टेक देते थे, एक कांग्रेस थी जो अपनी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी.'कांग्रेस नहीं चाहती थी कि श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के निर्माण की बाधाएं समाप्त हों...
08:10 PM IST