वित्त मंत्री का ऐलान: पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज में होंगे बड़े बदलाव, सरकार लाएगी नई पॉलिसी
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार नई पब्लिक सेक्टर पॉलिसी लेकर आएगी. इसमें यह तय होगा कि कौन से स्ट्रैटेजिक सेक्टर में कौन सी पब्लिक सेक्टर की कंपनी रहेगी.
सरकार कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन बाजार और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. (PIB)
सरकार कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन बाजार और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. (PIB)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रविवार को पांचवें दिन पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (Public Sector Enterprises) में बड़े बदलाव की घोषणा की है. इसमें कहा गया कि भारत और दुनिया में पिछले दशक में काफी बदलाव आए हैं. ऐसे में देश में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज को लेकर एक खास पॉलिसी बनाने की आवश्यकता है. इसके लिए लिस्ट होना जरूरी है.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार नई पब्लिक सेक्टर पॉलिसी लेकर आएगी. इसमें यह तय होगा कि कौन से स्ट्रैटेजिक सेक्टर में कौन सी पब्लिक सेक्टर की कंपनी रहेगी. सरकार की कोशिश होगी कि सभी स्ट्रैटेजिक सेक्टर में कम से कम एक सरकारी कंपनी को शामिल किया जा सके. स्ट्रैटेजिक सेक्टर में सरकार प्राइवेट कंपनियों को भी हिस्सा लेने की मंजूरी देगी.
इस घोषणा में यह भी कहा गया कि आने वाले समय में और भी पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन किया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि सरकार कंपनियों का प्राइवेटाइजेशन बाजार और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने कहा कि जैसे सरकार ने कई पब्लिक सेक्टर बैंकों को मर्जर किया तो उससे इनके खर्च में कमी आई है और दूसरे मामलों में भी काफी सुधार आने वाला है.
12:41 PM IST