Petrol के बाद अब Diesel होगा सस्ता, देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने दी बड़ी जानकारी
Ethanol Blending in Diesel: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और दो घरेलू इंजन विनिर्माता कंपनियां डीजल में 5% इथेनॉल ब्लेंडिंग की संभावना पर काम कर रही हैं.
डीजल में 5 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग पर काम कर रही है आईओसी. (Image- Reuters)
डीजल में 5 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग पर काम कर रही है आईओसी. (Image- Reuters)
Ethanol Blending in Diesel: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और दो घरेलू इंजन विनिर्माता कंपनियां डीजल में 5% इथेनॉल ब्लेंडिंग की संभावना पर काम कर रही हैं. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के डायरेक्टर (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) एस एस वी रामकुमार ने कहा कि डीजल में इथेनॉल ब्लेंडिंग का परीक्षण प्रयोगशाला में और दो इंजन मैन्युफैक्चरिंग के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स में चल रहा है.
वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम (SIAM) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, दो प्रमुख भारतीय हेवी-ड्यूटी डीजल इंजन विनिर्माता, इंडियन ऑयल और एक अन्य ऑयल मार्केटिंग कंपनी के साथ डीजल में 5% इथेनॉल ब्लेंडिंग पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Wipro: IT कंपनी के शेयरधारकों ने शेयर बायबैक योजना को दी मंजूरी, स्टॉक पर दिखेगा असर
6 महीने में इथेनॉल ब्लेंडिंग पर आएगा बड़ा अपडेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एक प्रमुख आशंका यह है कि ब्लेंडिंग में फ्लूय इंजेक्टर के साथ कुछ समस्याएं आ सकती हैं. रामकुमार ने कहा, इसलिए हम उत्सुकता से प्रयोग कर रहे हैं और इथेनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) के प्रभाव को देख रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले 6 माह में आपको हमारी ओर से इस बारे में कुछ बताया जाएगा.
ई-20 फ्यूल पर काम जारी
फिलहाल पेट्रोल में 10% इथेनॉल मिलाया जाता है और सरकार 2025 तक इस मात्रा को दोगुना करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि डीजल में इथेनॉल मिलाना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला फ्यूल है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड
रामकुमार ने कहा कि बताया कि मौजूदा वाहनों में ई-20 फ्यूल (E-20 fuel) के इस्तेमाल पर अध्ययन लगभग पूरे होने वाले हैं, लेकिन दीर्घावधि का परीक्षण इस साल जुलाई तक ही पूरा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- खेती से जुड़ा बिजनेस करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:13 PM IST