बाजार बंद होने से पहले Maharatna PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में मुनाफा 81% गिरकर ₹2643 करोड़
Maharatna PSU Stock: सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 81 फीसदी गिरा है. जबकि रेवेन्यू में 2 फीसदी की गिरावट आई है. महारत्न पीएसयू स्टॉक 1.55 फीसदी बढ़कर 183 के स्तर पर बंद हुआ है.
Maharatna PSU Stock: देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) ने पहली तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में महारत्न पीएसयू के मुनाफे में बड़ी गिरावट आई है. सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 81 फीसदी गिरा है. जबकि रेवेन्यू में 2 फीसदी की गिरावट आई है. महारत्न पीएसयू स्टॉक 1.55 फीसदी बढ़कर 183 के स्तर पर बंद हुआ है.
IOC Q1 Results: रेवेन्यू 2 फीसदी गिरा
एक्सचेंज फाइलिंग में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कि पहली तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 81% घटकर 2,643 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 13,750 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में परिचालन से राजस्व वर्ष-दर-वर्ष 2% घटकर 2.15 लाख करोड़ रुपये रह गया,
ये भी पढ़ें- Q1 में फार्मा कंपनी का मुनाफा 181% बढ़ा, शेयर ने लगाई लंबी छलांग, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने पहली तिमाही में 8,636 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जबकि मार्जिन 4.5% रहा. अप्रैल-जून 2024 की अवधि के दौरान कुल व्यय पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2.03 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया. अप्रैल-जून 2024 की अवधि के लिए औसत ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) अप्रैल-जून 2023 की अवधि में 8.34 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले 6.39 डॉलर प्रति बैरल रहा.
₹1,699 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
इसके अलावा, IOC के बोर्ड ने 1,699 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बरौनी-कानपुर उत्पाद पाइपलाइन (BKPL) और पटना-मोतिहारी-बैतालपुर पाइपलाइन (PMBPL) पर बिहार के बिहटा में ग्रीनफील्ड टर्मिनल के चरण-I निर्माण को मंजूरी दी.
03:54 PM IST