इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में दिखा कमजोर प्रदर्शन
मार्च महीने के लिए IIP का डेटा आ गया है. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स पांच महीने के निचले स्तर पर 1.1 फीसदी रहा. मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में ग्रोथ कमजोर रहने का असर दिखा है.
Industrial Production for March: मार्च महीने के लिए इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का डेटा आ गया है. मार्च में IIP यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 1.1 फीसदी रहा जो पांच महीने का निचला स्तर है. फरवरी महीने के लिए इसे रिवाइज कर 5.6 फीसदी से 5.8 फीसदी कर दिया गया है. मार्च महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का जो डेटा आया है वह अनुमान से काफी कमजोर है. वित्त वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का ऐवरेज 5.1 फीसदी रहा. वित्त वर्ष 2021-22 में यह 11.4 फीसदी रहा था. मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिसिटी सेगमेंट में ग्रोथ में गिरावट का असर IIP डेटा पर आया है.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ बहुत कम
IIP में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 75 फीसदी के करीब है. इस सेगमेंट का ग्रोथ महज 0.5 फीसदी रहा. फरवरी में इस सेगमेंट का ग्रोथ 5.6 फीसदी रहा था. मार्च में इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जो फरवरी में 8.2 फीसदी रहा था.
अलग-अलग सेगमेंट का ग्रोथ कैसा रहा?
अलग-अलग सेगमेंट के प्रदर्शन पर गौर करें तो मंथली आधार पर माइनिंग सेक्टर का ग्रोथ 6.8 फीसदी रहा, मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 0.5 फीसदी रहा, इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ माइन 1.6 फीसदी, प्राइमरी गुड्स ग्रोथ 3.3 फीसदी, कैपिटल गुड्स ग्रोथ 8.1 फीसदी, इन्फ्रा गुड्स ग्रोथ 5.4 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ग्रोथ माइन 8.4 फीसदी और कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स ग्रोथ माइन 3.1 फीसदी रहा.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:47 PM IST