बैंड-बाजा-बारात! ₹4.25 लाख करोड़ की बरसात; 2 महीने में होंगी 35 लाख शादियां
भारत में वेडिंग इंडस्ट्री लाखों करोड़ रुपए का है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर के महीने में करीब 35 लाख शादियां होंगी जिसमें 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
India wedding industry.
India wedding industry.
भारत में इस साल नवंबर से मध्य दिसंबर के बीच 35 लाख से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है. इसमें करीब 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. भारत में हर साल करीब एक करोड़ शादियां होती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सेक्टर भारत में चौथी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है. इस साल शादियों में 130 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है और करोड़ों रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
गोल्ड पर आयात शुल्क घटाने के कारण डिमांड मजबूत
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की ओर से जारी सर्वे में बताया गया कि 2024 में 15 जनवरी से लेकर 15 जुलाई तक इंडस्ट्री में 42 लाख से ज्यादा शादियां देखने को मिली. इसमें करीब 66.4 अरब डॉलर (5.5 लाख करोड़ रुपए) खर्च हुए थे. प्रभूदास लीलाधर की ताजा रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार की ओर से आम बजट 2024-25 में सोने पर आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किए जाने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है. आने वाले शादी सीजन में इसके और बढ़ने की संभावना है.
💒बैंड-बाजा-बारात से बढ़ेगा कारोबार - बैंड-बाजा-बारात, पैसों की बरसात !
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2024
₹4.25 Lk Cr के बिजनेस का अनुमान
- जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो#StockMarket #Marriage @AshishZBiz pic.twitter.com/yIKRyCt9RN
गोल्ड को लेकर भारत में अलग क्रेज है
रिपोर्ट में बताया गया कि सोना की धार्मिक और सामाजिक मान्यता होने के साथ इसे एक अच्छे निवेश के विकल्प के तौर पर देखा जाता है. आयात शुल्क घटने से मांग को काफी सहारा मिलेगा. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि कंज्यूमर डिमांड बढ़ने के कारण त्योहारी और शादियों के सीजन में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलती है.
इन सेगमेंट की कंपनियों के स्टॉक पर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
डिमांड बढ़ने का फायदा रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिलता है. मांग बढ़ने से कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन में भी इजाफा होगा. इससे कंज्यूमर कंपनियों के शेयरों की कीमत बढ़ेगी और इसका असर पूरे देश की आर्थिक वृद्धि पर सकारात्मक होगा.
07:01 PM IST