Wedding Data: मुंबई को पछाड़ 2022 में दिल्ली में हुईं सबसे ज्यादा शादियां, 20% लोगों का फेवरेट दिन रहा रविवार
Wedding Data: साल 2022 में हुई शादियों में अलग-अलग कैटेगरी को फायदा हुआ है. पिछले साल हुईं शादियों में वेन्यू वेंडर्स (Venue Vendors) की डिमांड सबसे ज्यादा रही.
Wedding Data: साल 2022 शादी के लिहाज से काफी बेहतर रहा. कोरोना के खत्म होने और पाबंदियों के ना होने की वजह से साल 2022 में लोगों ने धूमधाम और बहुत खर्चीली शादियां की. 2021 के मुकाबले देश में साल 2022 में शादियों की संख्या में 48.48 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. The Knot Worldwide की इंडियन सब्सिडियरी WeddingWire India ने 2022 में हुई शादियों का सर्वे किया तो पता चला कि साल 2022 में पिछले साल के मुकाबले 48 फीसदी ज्यादा शादियां हुई हैं.
किन कैटेगरी में हुआ इजाफा
साल 2022 में हुई शादियों में अलग-अलग कैटेगरी को फायदा हुआ है. पिछले साल हुईं शादियों में वेन्यू वेंडर्स (Venue Vendors) की डिमांड सबसे ज्यादा रही. साल 2022 में वेन्यू वेंडर्स की डिमांड 29 फीसदी रही. इसके बाद फोटोग्राफर्स और मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फोटोग्राफर्स और मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड की बात करें तो ये 11 फीसदी और 5 फीसदी रही. इसके अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग और रिसॉर्ट बुकिंग की भी डिमांड काफी ज्यादा रही. कोरोना के बाद डेस्टिनेशन वेडिंग को काफी पॉपुलैरिटी मिली.
विदेशों में शादी का रहा दबदबा
डाटा के मुताबिक, कोरोना की पाबंदी हटने के बाद लिमिटेड मेहमानों के साथ इंटरनेशनल वेडिंग और भी ज्यादा फैशनेबल हो गई. टॉप-3 ओवरसीज लोकेशन्स में सिंगापुर, अबु धावी और न्यूयॉर्क रहे. इसके अलावा भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर, गोवा और जयपुर जहां पसंद वाली जगहें रहीं.
ये भी पढ़ें: 45% छूट के साथ Galaxy Z Fold3, तो 80% पर ईयरबड्स, Amazon सेल में इन गैजेट्स पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट
दिल्ली में हुईं काफी ज्यादा शादियां
साल 2022 में हुई शादियों में दिल्ली ने एक बार फिर बाजी मारी है. देश के टॉप 3 शहरों में दिल्ली ने एक बार फिर टॉप सिटी का ताज पहना है. दिल्ली में सबसे ज्यादा शादियां हुई और उसके बाद मुंबई और बंगलुरू में शादियों की संख्या ज्यादा रही. इसके अलावा त्रिपुरा, सिक्किम और इम्फाल में सबसे कम शादियां हुईं. इसके अलावा टियर-2 सिटी में लखनऊ, जयपुर और गुड़गांव ने बाजी मारी और यहां सबसे ज्यादा शादियां हुईं.
दिसंबर महीने में ज्यादा रही शादियां
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर महीने में 21.5 फीसदी शादियां दर्ज हुईं. इसके बाद फरवरी महीने में 15.49 फीसदी शादियां हुईं. इसके अलावा 2 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) एक ऐसा दिन रहा, जिस दिन सबसे ज्यादा शादियां हुईं. बात करें वीकेंड पसंद की तो 20 फीसदी लोगों को रविवार का दिन शादी के लिए बेहतर लगा. इसके बाद 19.7 फीसदी लोगों ने शुक्रवार को शादी के दिन के लिए बेहतर समझा.
05:07 PM IST