इन 3 सरकारी कंपनियों पर लग सकता है ताला, एक ने 6 महीने में 150% रिटर्न, जानिए पूरा मामला
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के पिछले साल आयात-निर्यात के लिए कैनालाइजिंग एजेंसियों के रूप में डिनोटिफाई करने का फैसले लेने के बाद से 3 कंपनियों को बंद करने की तलवार लटक गई है.
MMTC Share Price: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक 23 अक्टूबर को सरकारी स्वामित्व वाली मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (MMTC), स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (STC) और प्रोजेक्ट एंड इक्विपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PEC) को बंद करने पर फैसला होने की संभावना है. MMTC के शेयर ने 6 महीने में 150% रिटर्न तो STC ने 77% रिटर्न दिया है.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के पिछले साल आयात-निर्यात के लिए कैनालाइजिंग एजेंसियों के रूप में डिनोटिफाई करने का फैसले लेने के बाद से 3 कंपनियों को बंद करने की तलवार लटक गई है.
ये भी पढ़ें- Q2 में ₹69.5 करोड़ मुनाफा कमाने वाली कंपनी को मिला ₹6383 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, शेयर पर होगा असर
एमएमटीसी का लाइसेंस रद्द
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) से संबंधित एक मामले में अवैध 'पेयर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स' में शामिल होने के लिए अगस्त में स्टॉक ब्रोकर के रूप में एमएमटीसी लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया था. एमएमटीसी ने पेयर्ड कॉन्ट्रैक्ट में कारोबार किया, जिसके पास विनियामक अनुमोदन नहीं था.
मंत्रालय ने कहा है कि 3 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की व्यापारिक कंपनियों की उपयोगिता की जांच की गई. उसका विचार था कि वाणिज्य विभाग में किसी भी कैनालाइजिंग एजेंसी की कोई जरूरत नहीं है. तीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बंद करने से संबंधित मुद्दे की भी नीति आयोग (Niti Aayog) ने जांच की है. मंत्रालय ने यह भी कहा था, गैर-रणनीतिक क्षेत्र में सीपीएसई के लिए नई उद्यम नीति पर सार्वजनिक उद्यम विभाग के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, एमएमटीसी (MMTC), एसटीसी (STC) और पीईसी (PEC) को बंद करने का प्रस्ताव विचाराधीन है.
कंपनी का बिजनेस
MMTC उच्च श्रेणी के लौह अयस्क, मैंगनीज, क्रोम अयस्क, खोपरा और कीमती धातुओं के आयात और निर्यात के लिए एक कैनालाइजिंग एजेंसी थी. STC गेहूं, दालें, चीनी और खाद्य तेल जैसे बड़े पैमाने पर उपभोग की जरूरी वस्तुओं के आयात के लिए एक कैनालाइजिंग एजेंसी थी. जबकि, PEC मशीनरी और रेलवे उपकरणों के निर्यात और आयात के लिए एजेंसी थी. एमएमटीसी और एसटीसी की स्थापना क्रमशः 1963 और 1956 और पीईसी लिमिटेड का गठन 1971-72 में हुआ था.
ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा
PSU Stock 6 महीने 150% बढ़ा
पीएसयू स्टॉक (PSU stock) MMTC और STC के शेयर ने निवेशकों को बंपर कमाई कराई है. एमएमटीसी का शेयर (MMTC Share Price) का शेयर 6 महीने में 150% से ज्यादा बढ़ा है. 5 दिन में शेयर 35%, 1 महीने में 22% और 1 साल में 115% चढ़ा है. इस साल अभी तक शेयर 95% उछला. 13 अक्टूबर को एमएमटीसी का शेयर 6.38% चढ़कर 75 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
वहीं, एसटीसी (STC Share Price) का शेयर 6 महीने में 77% से ज्यादा बढ़ा है. 5 दिन में 11.11%, एक महीने में 5% और 1 साल में 53% से ज्यादा का उछाल रहा. इस साल अभी तक इसमें 42% की तेजी आई है.
(भाषा इनपुट के साथ)
08:23 PM IST