Tata Group की इस कंपनी ने खरीदा नीलाचल इस्पात निगम, 10-12 हजार करोड़ में हुआ सौदा, जानिए डिटेल्स
NINL bidding: नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश (Disinvestment) के लिए 3 बड़ी बोलियां मिली थीं. हालांकि फाइनल बिल टाटा स्टील (Tata Steel) के हाथ लगी.
NINL bidding: MMTC से जुड़ी एक एक्सक्सूलिव खबर सामने आ रही है. दरअसल, नीलाचल इस्पात निगम का विनिवेश पूरा हो गया है. टाटा स्टील ने बोली लगाकर नीलाचल इस्पात निगम को खरीद लिया है. ज़ी बिजनेस को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, सरकार इस अपडेट का ऐलान अगले 1-2 दिन में कर देगी. नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश (Disinvestment) के लिए 3 बड़ी बोलियां मिली थीं. हालांकि फाइनल बिल टाटा स्टील (Tata Steel) के हाथ लगी और अब टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने नीलाचल इस्पात निगम को खरीद लिया है. जल्द ही इसे लेकर औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी.
किन-किन कंपनियों ने लगाई थी बोली
नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश की प्रक्रिया में 3 कंपनियां रेस में थीं. मिली जानकारी के मुताबिक, नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश के लिए 3 कंपनियों की बोलियां मिली थी, जिसमें टाटा स्टील, JSPL और JSW स्टील शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Tata Steel ने खेला बड़ा दांव
नीलाचल इस्पात निगम के विनिवेश की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बोली टाटा स्टील की थी. NINL की वैल्यूएशन 6-7 हजार करोड़ रुपए की थी. वहीं टाटा स्टील ने जो बोली लगाई है, जो 10 से 12 हजार करोड़ रुपए के बीच की है.
MMTC की कितनी हिस्सेदारी
बता दें कि नीलाचल इस्पात निगम में MMTC का 49 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. सरकार ने 93 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए RFP जारी किया था. इसके अलावा NINL में BHEL का 0.68 फीसदी हिस्सा भी है. MMTC को हिस्सेदारी बेचने की रकम अलग से मिलेगी.
08:53 AM IST