कमजोर बाजार में दौड़ा AB ग्रुप का ये स्टॉक, ज्लैवरी रिटेल कारोबार में उतरेगी कंपनी, 5000 करोड़ के निवेश का प्लान
AB Capital share in focus: बाजार पर जियो-पॉलिटिकल टेंशन हावी है. कमजोर सेंटीमेंट में भी आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर चमक गया है.
शेयर बाजार में लगातार 3 कारोबारी सेशन से बिकवाली हो रही. बाजार ऑल टाइम हाई से 2-3 फीसदी फिसल गया है. बाजार पर जियो-पॉलिटिकल टेंशन हावी है. कमजोर सेंटीमेंट में भी आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर चमक गया है. इनवेस्टमेंट कंपनी ने नए कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. इसका असर शेयर पर भी देखने को मिल रहा. इंट्राडे में स्टॉक प्राइस 52-वीक हाई पर पहुंच गया.
ज्वैलरी रिटेल बिजनेस में उतरेगी कंपनी
आदित्य बिड़ला ग्रुप चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि AB कैपिटल अगले कुछ महीनों में ज्वेलरी रिटेल कारोबार में उतरेगी. इसके तहत नए कारोबार में 5000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. उन्होंने कंपनी से जुड़े एक इवेंट ने कहा कि हम 25 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस दे रहे हैं. भारतीय इकोनॉमी को लेकर उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल इकोनॉमी का नया ग्रोथ इंजन है. जहां रोजाना 16,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के UPI ट्रांजैक्शन होतें हैं.
मार्केट में दोगुना से ज्यादा की उछाल
कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि ग्रुप की ग्रोथ में AB Capital की अहम भूमिका है. कंपनी ने बीते एक साल में 500 नए ब्रांच जोड़े हैं. खास बात ये हैं कि मार्केट कैप 111% बढ़ा है. उन्होंने बताया कि ग्रुप के हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार की ग्रोथ सबसे तेज है. लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में भी स्थिति काफी मजबूत है.
3 करोड़ नए ग्राहक जोड़ने की योजना
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ग्रुप चेयरमैन ने कहा कि आगे कंपनी ABCD प्लैटफॉर्म लॉन्च करेगी. जहां 22 प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज होंगे. इस प्लैटफॉर्म पर सभी फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध होंगे. इसके जरिए 3 करोड़ नए ग्राहक जोड़ेंगे. बता दें कि ABCD प्लैटफॉर्म 12 महीने में डेवलप की गई है.
12:41 PM IST