Byju’s की मुश्किलें और बढ़ी, ED ने CEO रविंद्रन को भेजा नोटिस, ये है वजह
पिछले साल नवंबर में भी सरकारी एजेंसी ने बायजू की पैरेंट कंपनी Think & Learn Private Limited को कारण बताओ नोटिस भेजा था.
एडटेक कंपनी Byju’s की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कंपनी के CEO रविंद्रन को लुक आउट नोटिस भेजा है. यानी रविंद्रन को भारत से बाहर जाने के लिए जांच अधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी. न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से इसकी जानकारी सामने आई है. बता दें कि पिछले साल नवंबर में भी सरकारी एजेंसी ने बायजू की पैरेंट कंपनी Think & Learn Private Limited को कारण बताओ नोटिस भेजा था
बायजू पर लगातार कस रहा सिकंजा
ED ने बायजू की पैरेंट कंपनी Think & Learn Private Ltd और रविंद्रन पर नवंबर, 2023 में FEMA के तहत मामला दर्ज किया था. मामला 9,362.35 करोड़ रुपए का है. सरकारी एजेंसी ने कहा कि वह कंपनी को मिले कई विदेशी इनवेस्टमेंट की जांच कर रही. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने बताया था कि Byju’s की पैरेंट कंपनी ने भारत के बाहर पैसा भेजा और विदेशों में निवेश किया है, जो कथित तौर पर FEMA, 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन था. इससे केंद्र सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ था.
सरकारी एजेंसी की रडार पर बायजु
ED ने Think and Learn Private Limited और रविंद्रन के घर पर पिछले साल 27 और 28 अप्रैल को सर्च किया था. इसके तहत कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया था. साथ ही रविंद्रन का बयान भी रिकॉर्ड किया था.
कंपनी से रविंद्रन को हटाने की मांग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के शेयरहोल्डर्स जनरल मीटिंग कर रविंद्रन को बोर्ड से हटाकर नए बोर्ड का गठन करना चाहते हैं. हालांकि, कर्नाटक हाई कोर्ट से रविंद्रन को थोड़ी राहत मिली. कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई तक मीटिंग में लिया गया कोई भी फैसला अमान्य होगा.
गर्दिश में बायूज के सितारे
कभी स्टार्टअप के पोस्टरबॉय रहे बायजू रविंद्रन की एडटेक कंपनी Byju’s इन दिनों अपने सबसे बुरे दिनों से गुजर रही. पिछले साल भारी भरकम घाटे के चलते वैल्युएशन में करीब 90 फीसदी की गिरा. फिर प्रमुख निवेशकों ने हाथ पीछे कर लिया, जिसमें US ग्रोथ इक्विटी फर्म General Atlantic और Chan Zuckerberg शामिल हैं. इसके अलावा ऑडिटर Deloitte ने भी इस्तीफा दे दिया. इस समय कंपनी अमेरिका में 1.2 अरब डॉलर लोन के मामले में केस लड़ रही है.
ऐसे हुई थी बायजू की शुरुआत
Byju’s की शुरुआत बायजू रविंद्रन ने साल 2006 में की. इसके तहत CAT एग्जाम की तैयारी के लिए क्लासेज लॉन्च किया. फिर ग्रेजुएशन और स्कूल स्टूडेंट्स के लिए कोचिंग शुरी. साल 2015 Byju’s लर्निंग ऐप लॉन्च किया. यह स्टार्टअप अगले 4 साल में यूनिकॉर्न हो गया. सबसे बड़ी उछाल कोरोना काल में जब स्कूल और कोचिंग बंद हुए तब देखने को मिला.
01:25 PM IST