Byju's के CEO अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा, इनके आते ही शुरू हुए थे Layoff, अब Byju Raveendran संभालेंगे काम
शिक्षण प्रौद्योगिकी (Edtech Startup) कंपनी थिंक एंड लर्न के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अर्जुन मोहन (Arjun Mohan) ने इस्तीफा दे दिया है. अब फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) खुद ही कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज संभालेंगे.
शिक्षण प्रौद्योगिकी (Edtech Startup) कंपनी थिंक एंड लर्न के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अर्जुन मोहन (Arjun Mohan) ने इस्तीफा दे दिया है. अब फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) खुद ही कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज संभालेंगे. अर्जुन मोहन के इस्तीफा देने के बाद बायजू रवींद्रन की तरफ से यह फैसला किया गया है. बता दें कि थिंक एंड लर्न के पास बायजू (Byju's) ब्रांड का स्वामित्व है.
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, बायजू रवीन्द्रन कंपनी के डेली ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक व्यावहारिक तरीका अपनाएंगे. अर्जुन मोहन अब एक बाहरी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे. बदलाव के इस चरण में कंपनी और उसके संस्थापकों को शिक्षण प्रौद्योगिकी को लेकर अपनी विशेषज्ञता के जरिए मार्गदर्शन देंगे.
नकदी संकट से जूझ रही है कंपनी
पिछले काफी वक्त से बायजू नकदी संकट से जूझ रही है. इसकी वजह से कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पा रही है. यही वजह है कि कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का अहम फैसला लिया था और तेजी से छंटनी की थी. बता दें कि सितंबर 2023 में अर्जुन मोहन के सीईओ बनने के बाद ही बिजनेस रीस्ट्रक्चरिंग का फैसला लिया गया था, जिसके बाद बायजू में छंटनी का दौर शुरू हुआ.
छंटनी से पहले कर दिया था वर्क फ्रॉम होम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कुछ समय पहले ही नकदी की कमी से जूझ रही इस कंपनी ने देश भर में अपने कार्यालयों को खाली कर दिया था. कंपनी ने केवल बेंगलुरु स्थित मुख्यालय को अपने पास रखा है. कार्यालय छोड़ने का कदम बायजू के भारत के सीईओ अर्जुन मोहन के बिजनेस रीस्ट्रक्चर करने के प्लान का हिस्सा है. इसके बाद हाल ही में BYJU’S ने एक बार फिर बड़ी छंटनी (Layoff) की थी.
11:37 AM IST