BYJU'S को फाइनेंशियल फ्रॉड मामले में नहीं मिली क्लीन चिट, अभी भी जारी है कार्यवाही
MCA ने एक बयान में कहा, "कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत MCA द्वारा शुरू की गई कार्यवाही अभी भी जारी है और इस स्तर पर इस मामले में अभी कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए."
BYJU'S: कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने बुधवार को कहा कि कंपनी कानून के तहत एडटेक कंपनी BYJU'S के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही "अभी भी जारी है" और इस स्तर पर मामले में अभी तक अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला गया है.
पिछले साल, मंत्रालय ने एडटेक कंपनी में विभिन्न घटनाक्रमों के मद्देनजर BYJU'S की पुस्तकों के निरीक्षण का आदेश दिया था, जिसमें बयानों को अंतिम रूप देने में असमर्थता और एक ऑडिटर का इस्तीफा भी शामिल था.
BYJU'S को लेकर आया ये अपडेट
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ऐसी खबरें जिनमें दावा किया गया है कि BYJU'S को उसकी चल रही जांच में वित्तीय धोखाधड़ी से बरी कर दिया गया है, "तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक" हैं.
BYJU'S पर जारी है कार्यवाही
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
MCA ने एक बयान में कहा, "कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत MCA द्वारा शुरू की गई कार्यवाही अभी भी जारी है और इस स्तर पर इस मामले में अभी कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए."
MCA ने जुलाई 2023 में हैदराबाद में क्षेत्रीय निदेशक के कार्यालय को कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण करने के लिए कहा, जो बेंगलुरु में पंजीकृत है. थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड BYJU'S ब्रांड के तहत काम करता है.
09:07 PM IST