BYJU'S को फाइनेंशियल फ्रॉड मामले में नहीं मिली क्लीन चिट, अभी भी जारी है कार्यवाही
MCA ने एक बयान में कहा, "कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत MCA द्वारा शुरू की गई कार्यवाही अभी भी जारी है और इस स्तर पर इस मामले में अभी कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए."
BYJU'S: कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने बुधवार को कहा कि कंपनी कानून के तहत एडटेक कंपनी BYJU'S के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही "अभी भी जारी है" और इस स्तर पर मामले में अभी तक अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला गया है.
पिछले साल, मंत्रालय ने एडटेक कंपनी में विभिन्न घटनाक्रमों के मद्देनजर BYJU'S की पुस्तकों के निरीक्षण का आदेश दिया था, जिसमें बयानों को अंतिम रूप देने में असमर्थता और एक ऑडिटर का इस्तीफा भी शामिल था.
BYJU'S को लेकर आया ये अपडेट
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ऐसी खबरें जिनमें दावा किया गया है कि BYJU'S को उसकी चल रही जांच में वित्तीय धोखाधड़ी से बरी कर दिया गया है, "तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक" हैं.
BYJU'S पर जारी है कार्यवाही
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
MCA ने एक बयान में कहा, "कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत MCA द्वारा शुरू की गई कार्यवाही अभी भी जारी है और इस स्तर पर इस मामले में अभी कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए."
MCA ने जुलाई 2023 में हैदराबाद में क्षेत्रीय निदेशक के कार्यालय को कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण करने के लिए कहा, जो बेंगलुरु में पंजीकृत है. थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड BYJU'S ब्रांड के तहत काम करता है.
09:07 PM IST